Yellowstone नेशनल पार्क को अमेरिका का सबसे मशहूर नेशनल पार्क माना जाता है. ग्रीस का Santorini भी छुट्टी मनाने के लिए लोगों की पसंदीदा जगह है. अफ़्रीका सफ़ारी भी कई लोगों की बकेट लिस्ट में होती है. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि इन सब जगहों के पीछे हैं दर्दनाक आपदाएं. आज हम आपको बता रहे हैं ऐसी ही प्राकृतिक आपदाओं के बारे में, जो पीछे छोड़ गयी हैं कई मन-मोहक जगहें.
1. Yucatan Cenotes और Chicxulub उल्का-पिंड
इस जगह आपको नीले पानी के आस-पास सुन्दर पेड़-पौधे दिखाई देंगे. इस जगह ऊपर मीठा पानी है, और नीचे नमकीन पानी, पर ये दोनों कभी आपस में मिलते नहीं हैं. आज इस अद्भुत जगह की ख़ूबसूरती को निहारने कई लोग आते हैं, लेकिन सालों पहले यहां एक विशाल उल्का-पिंड गिरा था. उस वक़्त 240 किलोमीटर का इलाका तबाह हो गया था.
2. Niagara Falls और Ice Age
Niagara Falls से गिरते विशाल झरने को देखने दूर-दूर से लोग आते हैं. इस शक्तिशाली झरने के बनने के बारे में कहा जाता है कि ये आइस एज के कारण बना था. इस झरने का पानी ग्लेशियर्स से आता है.
3. Crater Lake
Oregon के जंगलों में एक सुन्दर झील है, जिसमें स्वच्छ नीला पानी बहता है. यहां लोग कैम्पिंग करने आते हैं. यहां आपको Hemlock नाम का एक विषैला पौधा भी नज़र आ सकता है, जिसे ‘The Old Man of the Lake’ भी कहा जाता है. इसे 100 सालों से यहां देखा जा रहा है. यहां 7,700 साल पहले एक ज्वालामुखी हुआ करता था, जो फटने के बाद यहां डूब गया था.
4. Yellowstone National Park
1300 किलोमीटर में फैला ये नेशनल पार्क अपनेआप में एक अद्भुत जगह है. यहां आपको कई जंगली जानवर भी देखने को मिल सकते हैं. इस जगह सालों पहले तीन धमाके हुए थे.
5. Ngorongoro Crater
इस जगह भी आप प्रकृति को बेहद करीब से देख सकते हैं. यहां कई जानवर आपको घूमते नज़र आ सकते हैं, यहां चिड़ियों की भी कई प्रजातियां हैं. यहां पहले एक विशाल ज्वालामुखी था, जो सालों पहले फट गया था.
6. Okavango Delta
ये जगह विश्व धरोहरों की सूची में शामिल है. यहां हर साल ज्वार और बाढ़ आती रहती है. एक भूकंप के बाद यहां Okavango नदी मुड़ गयी थी, जिसके परिणामस्वरूप आज यहां दूर तक हरियाली फैली है.
7. Undara Lava Tubes
ऑस्ट्रेलिया में स्थित ये जगह अद्भुत सौन्दर्य की धनी है. यहां सबसे बड़ी लावा ट्यूब्स हैं. ये 32 किलोमीटर तक फैली हुई हैं. इनकी छतों से छन कर आने वाली धूप इसके अन्दर के पौधों को जीवन देती है. ये जगह भी एक विशाल ज्वालामुखी के फटने से बनी थी.
8. Ujung Kulon—Krakatoa
विश्व धरोहर की सूची में शामिल ये जगह कई प्रजातियों का घर है. 1883 में यहां एक धमाका हुआ था. ये धमाका इनता ज़बरदस्त था कि ये धरती पर रिकॉर्ड की गयी सबसे तेज़ आवाज़ मानी जाती है. इसमें 36,000 लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद यहां कई दिनों तक सूरज नहीं दिखा था.
9. Mediterranean Messinian Salinity Crisis
Mediterranean समुद्र के पास इस जगह Rome, Greece, Sicily, और Carthage सभ्यताओं का मिलन होता है. Mediterranean समुद्र से एक समय पर चार किलोमीटर तक पानी गायब हो गया था. 800,000 सालों तक ये सूखा पड़ा रहा.
10. Galveston Hurricane, 1900
अगर आप सुकून में अपनी छुट्टियां बिताना चाहते हैं, तो ये जगह आप ही के लिए है. यहां बीच हैं, डॉल्फिन्स हैं और ख़ूबसूरत नज़ारे भी. यहां सालों पहले Hurricane Galveston आया था, जिसमें लगभग 6,000 लोगों की मौत हो गयी थी.
कई बार प्राक्रतिक आपदाओं ने धरती को छलनी किया है, पर शायद ये प्रकृति का नियम है कि हर विनाश के बाद ज़िन्दगी फिर यहां सांस लेने लगती है.