पर्यावरण को सुरक्षित रखना हम सबकी ज़िम्मेदारी है. इसके लिए हमें कचरे को इधर-उधर नहीं, बल्कि कचरेदान यानि डस्टबिन में फेंकना चाहिए. कुछ समय पहले हमारे देश में स्वच्छता अभियान चलाया गया था, जो अभी तक निरंतर चल रहा है.
ऐसा ही एक Ekoista नाम का प्रोजेक्ट है. इसे Matus Novotnak नाम के शख़्स ने शुरू किया है, जिसके अंतर्गत जंगलों को साफ़ किया जा रहा है. इन जंगलों से मिले कचरे में बियर के केन, टॉफ़ी के रैपर्स और न जाने-जाने क्या-क्या है.
इसे फ़ोटोग्राफ़र ने अपने कैमरे में क़ैद किया है, जो आप नीचे देख सकते हैं.
ADVERTISEMENT



ADVERTISEMENT


ADVERTISEMENT



ADVERTISEMENT


इस कचरे से फैलने वाला प्रदूषण हमारे शरीर के लिए बहुत हानिकारक है, इसलिए इसे कचरेदान में ही फेंके और जो कचरा फैलाते हैं उनको भी ये सीख दें.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़