आप इतिहास में दिलचस्पी रखते हो न रखते हों, लेकिन इस ख़बर में दिलचस्पी ज़रूर लेंगे. Neanderthals यानि पुरातनपंथी प्रजातियों के बारे में, तो आपने सुना ही होगा? अगर नहीं सुना, तो अब जान लो. दरअसल, आज से करीब 40 हज़ार साल पहले ये Eurasia में रहा करते थे और काफ़ी समय पहले इनकी प्रजाती विलुप्त हो चुकी है.

Neanderthals भले ही आज हमारे आस-पास न हों, लेकिन वो विरासत में हमारे लिए lissoir नामक उपकरण छोड़ गए हैं, जिसका उपयोग अब तक किया जा रहा है. एक सोशल मीडिया यूज़र ने इस बारे में अच्छे से जानकारी जुटा कर ये बताया कि चमड़ा बनाने वाले कारीगर आज भी lissoir का उपयोग करते हैं.

पुरातनपंथियों ने करीब 50 हज़ार साल पहले रिब बोन्स से एक टूल तैयार किया, जिसे बतौर Leather Burnisher इस्तेमाल किया जाता था. इसके उपयोग से लेदर के छिद्रों को छुपाया जाता है, ताकि उसे पूरी तरह से वाटरप्रूफ़ बनाया जा सके. हांलाकि, इस दौरान प्लास्टिक और मेटल को भी यूज़ करके देखा गया, पर क्योंकि बोन्स Lasts होती हैं और इससे अच्छी पॉलिश मिलती है, इसीलिए इसे लेदर के इस्तेमाल के लिए बेस्ट माना गया.

Tumblr यूज़र लेदर वर्कर है और उसने इस बारे में वैज्ञानिकों को भी समझाने की कोशिश की. है न अनोखी और मज़ेदार ख़बर?