सोशल मीडिया पर अपनी गालियों की वजह से रातों-रात सुर्ख़ियों में छाई आंटी, तो आपको याद ही होंगी. अरे वही आंटी, जिनके नाम के साथ गौरमिंट का ख़िताब जुड़ा हुआ है. हां, तो भाइयों गौरमिंट आंटी का वीडियो आने के बाद कई लोगों ने कोशिश की कि वो उनकी तरह कॉपी करके स्टारडम हासिल कर लें.
पर एक बात, तो आप भी अच्छे से जानते होंगे कि ओरिजनल, तो ओरिजनल ही होता है. आखिर कोई उसकी बराबरी कर सकता है भला?
तो भइया इंटरनेट की दुनिया खंगालने के बाद हम आपके लिए एक ऐसी ही आंटी को ढूंढ कर लाये हैं, जो किसी भी मामले में अपनी गौरमिंट आंटी से कम नहीं है.
ट्विटर पर एक SuFii नाम के यूजर ने एक ऐसी ही आंटी का वीडियो डाला है, जो अपनी गौरमिंट आंटी की तरह ही अपनी गालियों से सरकार और प्रशासन पर गुस्सा ज़ाहिर करती हुई दिखाई दे रही हैं.
Aunty Gormint 2nd Edition.
Watch till the end..Warning ☠: headphones plz (18+) pic.twitter.com/MIM6ZlVoFc— SuFii ..🇵🇰 (@iSofyaanRajput) May 26, 2017
इस वीडियो को डालने के साथ ही यूज़ र ने एक चेतावनी भी दी है कि ‘ये गौरमिंट आंटी का 2nd एडिशन है, इसे पूरा देखे, पर ☠: हैडफ़ोन का इस्तेमाल ज़रूर करें और हां (18+) से ऊपर वाले ही इसे देखें.’