दिनभर के थके आप आराम करने के लिए बिस्तर पर गए. आपकी आंख लगने ही वाली है कि आपको लगे कि एक छोटा सा बच्चा आपकी ओर धीरे-धीरे बढ़ रहा है. डर के मारे आपके प्राण सुख जाएंगे. लेकिन इस डर के साथ पिछले कुछ समय से जी रहे हैं न्यूयॉर्क के Adam Ellis.
August में Adam के ट्वीट्स पूरी दुनिया में वायरल हुए थे.
अब Adam ने उस बच्चे भूत, जिसका नाम उसने Dear David रखा है की तस्वीर शेयर की है. और सच मानिये फ़ोटो हद से ज़्यादा डरावनी है.
Adam का कहना है कि ये बच्चा भूत उनकी जान लेना चाहता है. Adam का कहना है कि बच्चा भूत, जिसका सिर टेढ़ा है सबसे पहले उनके सपने में आया था.
Adam ने ट्विटर पर उसके साथ होने वाली अजीबो-ग़रीब घटनाएं शेयर की और कुछ ही समय में उनके ट्वीट दुनियाभर में वायरल होने लगे थे. और अब उन्होंने उस बच्चे भूत की तस्वीर शेयर की है, बच्चा भूत बिस्तर पर बैठा कैमरे की तरफ़ घूरता नज़र आ रहा है.
Adam ने कहा,
पिछली रात मैंने फिर से उसे सपने में देखा. वो बिल्कुल वैसा ही था जैसा मैंने उसे पहली बार देखा था. सपने में मैंने उसे कुर्सी पर देखा. वो मेरी तरफ़ वैसे ही घूर रहा था. मैं इतना डर गया था कि मैं हिल भी नहीं पा रहा था.
Adam ने आगे बताया,
David मुझे घूर रहा था और मुझे पता था कि इसके बाद क्या होगा. वो कुर्सी से उठकर मेरी तरफ़ आएगा, ठीक पहले की तरह. मुझे कुछ करना था. मेरे बगल में फ़ोन रखा था और मैंने किसी तरह फ़ोन उठाया. मैंने सोचा कि अगर David मेरी जान लेने ही वाला है तो कम से कम मैं अपने फ़ोन में उसका सबूत तो क़ैद कर लूं. इसके बाद मैं अंधेरे में तस्वीरें लेने लगा. इसके बाद वो धीरे-धीरे मेरी तरफ़ बढ़ने लगा, जैसे उसे चलने में दिक्कत हो रही हो.
Adam का दावा है कि David उससे कुछ कह रहा था. वो उससे दूर जाने की कोशिश भी कर रहे थे पर जा नहीं पा रहे थे. और फिर Adam की आंख खुल गई, सुबह हो रही थी और David का कहीं अता-पता नहीं था.
लेकिन इसके बाद Adam को कुछ ऐसा पता चला जिससे उनकी सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई.
Adam ने बताया,
मैंने अपने फ़ोन की Gallery में पिछली रात की खींची कई तस्वीरें देखीं. इन तस्वीरों में एक बच्चा भूत नज़र आ रहा था.
Adam जिस बच्चे भूत को देखने का दावा कर रहे थे, कुछ उसी तरह का Sketch उन्होंने कुछ दिनों पहले बनाया था.
ग़ौर करने वाली बात है कि उस बच्चे की शक़्ल जैसी ही जापान में एक मूर्ति भी है.