एक एंकर का काम बड़ा ही चुनौतीपूर्ण होता है. स्टूडियो में उन्हें बेहद प्रोफ़ेशनली रहना होता है, ख़ास कर तब, जब वो लाइव होते हैं. लेकिन कभी-कभी ऐसे पल भी कैमरे में कैद हो जाते हैं, जो इन्हें एक आम इंसान की तरह दिखा देते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ इस एंकर के साथ लाइव शो के दौरान.
Natasha Exelby, ABC चैनल की एंकर हैं. एक लाइव शो के दौरान जब वो ख़यालों में खोई हुई थीं, तभी उन्हें अहसास हुआ कि वो कैमरे पर हैं. वो मोमेंट देखने लायक था, जब नताशा के चेहरे के भाव बदले. इसके बाद तुरंत वो अपने प्रोफ़ेशनल अंदाज़ में लौट आयीं.