कुछ कहानियां आपकी आंखों में आंसू ला देती हैं. न ग़म के न ख़ुशी के, भवनाओं के आंसू.
Justin Gallegos एक धावक हैं और Cerebral Palsy से ग्रस्त हैं. इस अवस्था में शरीर की मांस पेशियां असमान्य तरीके से खिंची रहती हैं या काम नहीं करती. कुछ दिनों पहले Justin ने एक रेस में हिस्सा लिया. एक सामान्य रेस, जिसने उसकी ज़िंदगी बदल दी.

Justin को नहीं पता था कि फ़िनिशिंग लाईन पर उसका कोई इंतज़ार कर रहा है. उसे रेस के दौरान अपने आस-पास कैमरे तो देखे लेकिन वो समझ रहा था ये कैमरे खेल की रिकॉर्डिंग के लिए हैं.
जैसे ही वो फ़िनिशिंग लाईन पर पहुंचा, वहां उसका इंतज़ार Nike कंपनी के Insights Director- John कर रहे थे. John के हाथों में एक कॉन्ट्रेक्ट था.
इतिहास में पहली बार ऐसा रहा था जब Nike किसी Cerebral Palsy से ग्रस्त पेशेवर खिलाड़ी के साथ कॉन्ट्रेक्ट कर रहा था.

Justin को यकीन ही नहीं हुआ, ख़ुशी के मारे वो फूट-फूट कर रोने लाग. फ़ोन पर किसी से बात की. उसने भी Justin से कहा, ‘अब भी अच्छी चीज़ें होती हैं’.
इन बातों के पढ़ने से अच्छा होगा आप ख़ुद उस घटना को देखें, और Justin की खुशी को महसूस करें.
Justin Gallegos, a runner at Oregon with cerebral palsy, thought he was just finishing another cross country race. Little did he know, Nike was waiting at the finish line to offer him a pro contract (via @kabdullah360 / Elevation 0m) pic.twitter.com/FIXFoHQYI3
— Sports Illustrated (@SInow) October 10, 2018