हर किसी को छुट्टियों में घूमने जाना, फ़ोटो क्लिक करना और वापिस आकर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करना पसंद होता है. फिर हर थोड़ी देर में फ़ोटोज़ पर लाइक्स और कमेंट चेक करना आदत सी बन जाती है. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि आपके घूमने जाने की तस्वीरें देखने में किसी को भी इंट्रेस्ट नहीं होता है.

अरे! ऐसा हम नहीं, बल्कि एक Study से सामने आया है. Aviva नाम की एक संस्था ने Study के दौरान ये पाया है कि सोशल मीडिया पर 73 प्रतिशत लोग अपने दोस्त और रिश्तेदारों की घूमने के दौरान ली गई तस्वीरें देखना बिलकुल पसंद नहीं करते.
Study के अनुसार, लोग सबसे ज़्यादा नफ़रत समुद्र के किनारे पैरों की तस्वीर से करते हैं.

इस Study से ये भी पता चला है कि 77 प्रतिशत लोग घूमने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं. इसके बावजूद आपके ज़्यादातर दोस्त जलन के कारण इन तस्वीरों को पसंद नहीं करते.

Aviva के डायरेक्टर Adam Beckett बताते हैं कि छुट्टियों में लोग आराम करना चाहते हैं, लेकिन सोशल मीडिया के ज़माने में अब तस्वीरें काफ़ी अहमियत रखने लगी हैं. लेकिन ये तस्वीरें ही आपके दोस्तों में जलन पैदा करती हैं और आपकी तस्वीरों से लोग नफ़रत करने लगते हैं.