दुनिया में करोड़पति और अरबपति तो बहुत हैं, लेकिन ऐसे कम ही लोग हैं, जो दूसरों की भलाई के बारे में सोचते हैं. पैसा और रुतबा होना एक बात है, पर दूसरों की भलाई के लिए उसका प्रयोग करना बिल्कुल दूसरी बात है. कोई गरीबों का खून चूस-चूसकर अमीर बनता है, तो कोई अर्श से फ़र्श पर पहुंचता है.

Smp

Norway के करोड़पति, Kjell Inge Rokke किसी ज़माने में निर्दयी बिज़नेसमैन (A Ruthless Corporate Raider) के नाम से जाने जाते थे. Off-shore Drilling और Shipping Companies से उन्होंने ढेर सारे रुपये कमाए. ऐसा करते हुए उन्होंने समुद्र और प्रकृति को पूरी तरह से नज़रअंदाज़ किया.

ये बिल्कुल फ़िल्मी है, लेकिन अब Kjell की सोच बदल गई है. Kjell ने अब समुद्र में फेंके जा रहे प्लास्टिक की सफ़ाई का ज़िम्मा उठा लिया है. प्लास्टिक से समुद्री जीवों को ख़तरा होता है. Kjell, एक Yacht बनाने के लिए 2.7 बिलियन डॉलर दान करने वाले हैं. इस Yacht के द्वारा समुद्र से प्लास्टिक की सफ़ाई की जाएगी.

Wwf (Computerised Image)

Kjell 596 फ़ुट का Yacht बनाना चाहते हैं. इसका नाम REV रखा जाएगा. REV से समुद्र से रोज़ाना 5 टन प्लास्टिक साफ़ किया जाएगा. ये इतना बड़ा होगा कि इसमें आराम से सफ़र भी किया जा सकेगा.

Kjell ने बताया,

‘ज़्यादा Fishing, प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन आदि के कारण आज समुद्र पर पहले से ज़्यादा ख़तरा है. समुद्र में बिना Treatment के कूड़ा फेंक दिया जाता है. प्लास्टिक भी यूं ही समुद्र में फेंका जा रहा है. मैं किसी ज़माने में एक आम मछुआरा था. समुद्र ने हमें इतना कुछ दिया है और अब वक़्त है समुद्र के लिए कुछ करने का.’

Ellen MacArthut Foundation के अनुसार, समुद्र में अब तक 5 ट्रिलयन प्लास्टिक फेंका जा चुका है. 2050 तक समुद्र में मछलियों से ज़्यादा प्लास्टिक ही नज़र आएगा.

Coastal Care

Business Insider के मुताबिक, REV में 60 वैज्ञानिकों के साथ 40 Crew Member के लिए जगह होगी. इसे दुनिया के सबसे बड़े Yacht होने का खिताब भी मिल सकता है.

Source: The Mind Unleashed