दुनिया के महान भविष्यवेत्ताओं में से एक महान फ्रेंच भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस का जन्म 14 दिसंबर 1503 के दिन हुआ था. कुछ लोग उनकी जन्म की तारीख को 21 दिसंबर भी बताते हैं. नास्त्रेदमस ने अपनी भविष्यवाणियों का संकलन ‘द प्रोफेसीज’ नामक प्रसिद्ध किताब में किया है. इस अनोखी किताब में 950 से ज़्यादा भविष्यवाणियों का ज़िक्र किया गया है.
नास्त्रेदमस की एक ख़ासियत थी कि वह अपनी भविष्यवाणियों को कोड भाषा के रूप में लोगों के सामने रखते थे. उनके जीवन से जुड़ी ऐसी ही 10 भविष्यवाणियां जो सच हुईं और जिन्होंने दुनिया को बदल कर रख दिया. वो 10 भविष्यवाणियां निम्न प्रकार से है.
1. परमाणु बम का प्रयोग
हिरोशिमा और नागासाकी पर हुए परमाणु हमले आज तक के इतिहास का एकमात्र परमाणु हमला है. इस हमले में लाखों बेगुनाह लोग मारे गये थे. अमेरिका द्वारा जापान पर किये गये इस हमले के बारे में बताते हुए नास्त्रेदमस ने कहा था कि आगे चल कर परमाणु बम का भी युद्धों में शहरों को तबाह करने के लिए उपयोग किया जायेगा.
2. हेनरी द्वितीय की मृत्यु
फ्रांस के राजा हेनरी द्वितीय की दुर्घटना में मृत्यु के बारे में भी नास्त्रेदमस ने काफ़ी पहले भविष्यवाणी कर दी थी. हेनरी द्वितीय अपने अन्तिम दिनों में 10 साल तक तकलीफ में रहे थे. आंख और सिर पर चोट लगने की वजह से घायल हुए हेनरी अपने अन्तिम दिनों में बिस्तर से भी नहीं उठ पाए थे.
3. हिटलर का उदय
दुनिया में तानाशाही के सबसे बड़े पर्याय हिटलर के उदय के बारे में भी नास्त्रेदमस ने भविष्यवाणी की थी. हिटलर का जन्म अप्रैल 1889 में वेस्टर्न यूरोप में हुआ था. एक सामान्य से परिवार में जन्मा हिटलर अपनी शानदार वाकपटुता के दम पर जर्मनी के सबसे बड़े पद तक पहुंचा. आगे चल कर इस इंसान ने पूरी मानव सभ्यता को खतरे में डाल दिया था.
4. लंदन की भीषण आग
लंदन के पुडिंग लेन क्षेत्र में 2 सितम्बर 1966 को एक चिंगारी से शुरू हुई आग ने अगले 3 दिनों के अंदर पूरे शहर को अपनी चपेट में ले लिया था. इस आग की वजह से 80 हज़ार से भी ज़्यादा लोग बेघर हो गये थे. नास्त्रेदमस की कविताओं में इसका भी ज़िक्र मिलता है.
5. अमेरिका में आतंकवादी हमला
वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले की भविष्यवाणी भी नास्त्रेदमस ने अपनी किताब में की थी. इस हमले में आतंकवादियों ने दो विमानों को हाईजेक करके ट्विन टावर को गिरा दिया था. विमानों के अंदर बैठा एक भी इंसान जीवित नहीं बचा था.
6. JFK और RFK की हत्या
John F. Kennedy और Robert Francis “Bobby” Kennedy की हत्या के बारे में भी नास्त्रेदमस पहले ही बता चुका था. जॉन कैनेडी को हत्या के बारे में काफ़ी धमकियां भी मिला करती थीं. आखिर में 22 नवंबर 1963 में उनकी हत्या कर दी गई. उसके बाद बॉबी की भी हत्या हो गई.
7. नेपोलियन
नास्त्रेदमस द्वारा की गई भविष्यवाणियों में सबसे सही और सटीक भविष्यवाणी नेपोलियन को लेकर की गई थी. उनकी भविष्यवाणी में पोप पियुस के बारे में भी जानकारी मिलती है, जिन्हें नेपोलियन ने सजा दी थी.
8. अमेरिका का चांद पर पहुंचना
अमेरिकन लूनर लैंडिंग क्राफ्ट के चंद्रमा पर पहुंचने की भविष्यवाणी भी पहले ही की जा चुकी थी. इस क्राफ्ट का नाम ईगल रखा गया था. नास्त्रेदमस की कविता में भी ईगल के बारे में ज़िक्र किया गया है.
9. Charles De Gaulle
Charles De Gaulle ने तीन बार फ्रांस की बागडोर सम्भाली थी. वह फ्रांस के प्रधानमन्त्री रहे, उसके बाद फिफ्थ फ्रेंच रिपब्लिक के प्रेसिडेंट भी रहे.
10. लुई पाश्चर
फ्रेंच माइक्रोबायोलॉजिस्ट लुई का जन्म 1822 में हुआ था. उन्होंने दुनिया के सामने पहली बार एंथ्रेक्स और रैबीज़ जैसी बीमारियों के लिए टीके विकसित किये.
ये सब भविष्यवाणियां तो हकीकत में बदल चुकी हैं, अब आगे देखना है नास्त्रेदमस की कौन-कौन सी भविष्यवाणियां सच में तब्दील होती है.