जब लोग फ़ेसबुक पर ‘किडनी बेचने’ के Posts डालने लगें, समझ जाना, iPhone की नई सीरीज़ लॉन्च होने वाली है. Apple ने iPhone 8, 8s और iPhone X के Price जैसे ही लॉन्च किये, आधी दुनिया ख़ुशी में झूम उठी. iPhone की ये सीरीज़ 60 हज़ार से शुरू हो कर 1 लाख तक भी है.
लेकिन अगर आप दुनिया के उस आधे हिस्से में आते हैं, जिन्हें iPhone Cult को Follow करने में कोई Interest नहीं है… अगर आप उनमें से हैं जिन्हें iPhone एक बड़े खर्चे से ज़्यादा कुछ नहीं लगता है… तो आप जैसों के लिए हम लेकर आये हैं, उन चीज़ों की लिस्ट, जिन्हें आप iPhone के बदले ले सकते हैं.
साल भर Pizza की Home Delivery करवा सकते हैं.
सोलो ट्रिप पर Europe जा सकते हैं.
कोई Life Time पॉलिसी ले सकते हैं.
साल भर के लिए Netflix और Amazon Prime Subscribe कर Chill कर सकते हैं.
Baking Classes जॉइन कर सकते हैं.
थोड़े और पैसे जोड़ कर KTM Duke ले सकते हैं.
अगले दो-तीन सालों के लिए किताबें ऑर्डर करवा सकते हैं.
लेह-लद्दाख का बाइक ट्रिप कर सकते हैं, वो भी साल में 2 बार.
अपना Business शुरू कर सकते हैं.
साल भर के लिए Happy Hours कर सकते हैं.
Month End में भी Cab में ऑफिस जा सकते हैं.
हर Friday, First Day, First Show देख सकते हैं. वो भी PVR Gold में.
अपने रूम और गार्डन को Revamp कर सकते हैं.
किसी बच्चे की पढ़ाई Sponsor कर सकते हैं.
पुराने Computer से काम चला रहे पापा को एक अच्छा लैपटॉप गिफ़्ट कर सकते हैं.
एक DSLR लेकर फ़ोटोग्राफ़ी के पैशन को आगे बढ़ा सकते हैं.
अपना ख़ुद का गेमिंग PC सेट कर सकते हैं.
iPhone X पर 1 लाख रुपये ख़र्च करने की जगह आप बहुत कुछ कर सकते हैं. ये वो लिस्ट थी, जो मेरे दिमाग़ में सबसे पहले आई. आप भी अपने सुझाव दे सकते हैं और इस आर्टिकल को शेयर तो फ़्री में कर सकते हैं!