क्या आप कभी किसी एम्बुलेंस को घर में तब्दील होते हुए सोच सकते हैं? ज़ाहिर सी बात है ऐसा ख़्याल किसके ही मन में आ सकता है, पर एक बंदा है जिसने इसे सच कर दिखाया. Michael जब 23 साल का था तब उसने एक पुरानी एम्बुलेंस वैन ख़रीदी और उस पर काम शुरू किया. आज वो 28 साल का हो चुका है और इन पांच सालों में उसने वो कर दिखाया जो उसने सोचा था.
Michael का कहना है कि वो अपना घर बनाना चाहता था, पर उसके पास प्रॉपर्टी ख़रीदने के लिये पैसे नहीं थे. इसके बाद जब उसने वैन को घर बनाने का सोचा, तो कई लोगों ने उसके इस सपने को नामुमकिन बताया. एक इंटरव्यू में Michael ने बताया कि बस में रहना आपके लिये सुविधाजनक होता है, इसके साथ ही इसके लिये आपको किराया भी नहीं देना होता.
घर का निर्माण करने के साथ-साथ वो एक Illustrator भी है, जिसका नज़ारा आपको घर की क्रिएटिविटी में दिख जायेगा. आइये देखते हैं वैन से घर बनाने में ये शख़्स कितना सफ़ल हुआ है:
1. ये रही पुरानी वैन.
2. हालात कुछ ऐसे थे.
3. कभी इसमें Fake Grass भी ले जाई जाती थी.
4. घर बनाने की प्लानिंग.
5. ये भी सोचा गया.
6. कहां क्या लगेगा ये सोचना बेहद ज़रूरी था.
7. जो सोचा है वो करना है.
8. वैन को बेच कर उसने Beautiful, Boxy Behemoth ख़रीदा.
9. काम चालू है.
10. बंदे की मेहनत दिख रही है.
11. साफ़-सफ़ाई हो चुकी है.
12. डिज़ाइन पर काम चल रहा है.
13. किचन बन रहा है.
14. बेड.
15. मेहनत रंग ला रही है.
16. घर तैयार हो चुका है.
17. अति सुंदर.
18. वाह जी वाह!
19. कलाकारी.
20. सुकून लग रहा है.
21. ड्रीम हाउस.
22. घर को कहीं भी ले जाओ.
घर के बारे में कुछ कहना है, कमेंट में बता सकते हो.