‘प्यास बुझाने को सागर कम, इक बूंद बहुत है

 तू जो मिला दे उसमें, अपने होने का एहसास’ 

जिस दौर में लोग इंसानी रिश्ते नहीं निभा पा रहे, उस दौर में एक बुज़ुर्ग बेज़ुबान जानवर से अनोखा रिश्ता कायम कर गया. रिश्ता एहसास का. एहसास किसी बेज़ुबान की मदद करने का. 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सर्कुलेट हो रहा है. वीडियो में एक प्यासा कुत्ता खड़ा हुआ है, जिसे बुज़ुर्ग आदमी अपने हाथों में भरकर पानी पिला रहा है.

बुज़ुर्ग फुटपाथ पर लगे नल से बार-बार अपने हाथ में पानी भरता है और प्यासे कुत्ते को पिलाता है. इस लम्हे को किसी शख़्स ने अपने कैमरे में कैद कर लिया, जिसके बाद ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो को आईएफस ऑफिसर सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा. ‘बदले में कुछ पाने की चाहत के बिना किसी की मदद करें. ज़िंदगी में दयालु बनें’.