ऐसी कई चीज़ें हैं, जिन्हें मानव आधुनिक युग में इस्तेमाल कर रहा है, पर उनका अस्तित्व कई सौ साल पहले से है. शतुरमुर्ग के अंडे पर बना ग्लोब, दांतों से सजा पर्स, शोधकर्ताओं को ऐसी कई चीज़ें मिली हैं, जो आज भी इस्तेमाल हो रही हैं. ये हैं वो चीज़ें, जो शुमार हैं सबसे पुरानी वस्तुओं की सूची में.
1. ग्लोब
ये ग्लोब शतुरमुर्ग के अंडे पर बना है, जिसमें पुरानी और नयी दुनिया को दिखाया गया है. इसे लगभग 510 साल पहले Leonardo da Vinci ने बनाया था.
2. Sunglasses
800 साल पहले कनाडा के Baffin Island में ये Sunglasses मिले थे.
3. Purse
ये पर्स 2,500 से 2,200 BC के बीच बनाया गया था. शोधकर्ताओं की मानें, तो इस पर्स का कपड़ा गल चुका है, बस इसमें टांके गए दांत बचे हुए हैं.
4. Musical Instrument
ये बांसुरी चिड़िया की हड्डी से बनायी गयी है, ये 42,000 से 43,000 साल पुरानी है. शोधकर्ताओं को ये 2012 में मिली थी.
5. सिक्का
2700 साल पुराना ये सिक्का टर्की के Efes में मिला था. ये सोने और चांदी का है.
6. जूते
5,500 साल पुराने ये जूते अमेरिका की एक गुफ़ा में 2010 में मिले थे.
7. मोज़े
ये मोज़े 300 से 499 AD के बीच के हैं. इन्हें 19वी शताब्दी में खोजा गया था.
8. पैंट
ये 3300 साल पुरानी पैंट है. ऊन से बनी ये पैंट चीन में पायी गयी थी.