ढिंचैक पूजा को पीछे छोड़ते हुए ओम प्रकाश मिश्रा इन दिनों अपने ‘बोल न आंटी आऊं क्या’ गाने की वजह से सोशल मीडिया सेंसेशन बने हुए हैं. भले ही ये गाना सुनने में इतना अजीब है कि कान में दर्द दे दे, पर भाई अपने देश में कुछ भी पॉपुलर हो सकता है.

इसी पॉपुलैरिटी के मद्देनज़र Shit Indians Say नाम के एक फ़ेसबुक पेज ने दिल्ली के कनॉट प्लेस में एक इवेंट के लिए लोगों को इंवाइट किया. इस इवेंट का मकसद सड़क पर ज़ोर-ज़ोर से ‘बोल न आंटी आऊं क्या’ चिल्लाते हुए गुज़रना था.

पहले लग रहा था कि ये इवेंट फेल हो जायेगा, पर न सिर्फ़ लोग यहां पहुंचे बल्कि सड़क पर ‘बोल न आंटी आऊं क्या’ चिल्लाते हुए भी दिखे.
एक बात और
ये हो क्या रहा है भइया? कोई भी स्टार बन रहा है. लगता है सच में कलयुग आ गया है!