ये साधारण-सी दिखने वाली तस्वीर आजकल इंटरनेट पर वायरल हो रही है. वजह है गंदे दिमागों की कल्पनाशीलता. क्या आपको दिख रहा है ऐसा क्या है इस तस्वीर में, जो ये वायरल हो गयी है?

ADVERTISEMENT
दरअसल, इस तस्वीर में लोगों को इस औरत के शरीर में कुछ और ही दिख रहा है. हो सकता है पहली नज़र में आपको इस तस्वीर में कुछ भी असामान्य न लगे, पर गौर से देखने पर इसमें कुछ लोचा ही नज़र आता है. इस औरत ने तस्वीर खिंचवाते वक़्त नहीं सोचा होगा कि परछाई से कुछ ऐसा बन जाएगा कि फ़ोटो वायरल हो जाएगी.

लोगों को इस तस्वीर में लड़की की टांगों के बीच Penis की आकृति नज़र आ रही है. ये तस्वीर असली है या इसे Photoshop से बनाया गया है, ये तो साफ़ नहीं है, पर इतना साफ़ है कि खुराफ़ाती दिमाग कहीं भी कुछ भी खोज सकते हैं.