केचप… बनाने वाले ने क्या नायाब चीज़ बनाई है. गरमा-गरम पकोड़े हों, या फ़्रेंच फ़्राइज़ इसके बिना उनका स्वाद फीका ही रहता है. मगर ऐसा नहीं है कि केचप सिर्फ़ खाने के काम ही आता है. खाने के अलावा केचप कई दूसरे कामों में भी उपयोग किया जा सकता है.
तो आइये आपको बताते हैं कि केचप के और क्या-क्या यूज़ हैं:
फ़ेशियल
क्या आपने कभी केचप को अपने चेहरे पर लगाया है. इसमें मौजूद Lycopene और Vitamin A, C और K सूर्य की तेज़ रोशनी से स्किन को होने वाले नुकसान को ठीक करता है.
मरहम
अगर कोई कीड़ा काट ले और आपके पास कोई दवाई मौजूद नहीं है, तो तत्काल आराम पाने के लिए आप केचप का इस्तेमाल कर सकते हैं.
सफ़ाई
बरतन या कार की सफ़ाई के लिए कैचअप बहुत उपयोगी है. इससे मेटल पर लगी जंग को भी हटाया जा सकता है. केचप से कार की सफ़ाई के बाद साबुन और पानी से इसे धो दें, इससे गाड़ी की चमक देखने लायक होगी. किचन या टॉयलेट में लगी टोटियों को चमकाने के लिए भी केचप का इस्तेमाल किया जा सकता है.
दवा
एक शोध के अनुसार केचप खाने से स्पर्म काउंट में बढ़ोतरी होती है, साथ ही साथ इसमें मौजूद Lycopene कई प्रकार के कैंसर की रोकथाम में भी लाभदायक होता है.
ख़ून
खेल-खेल में केचप का इस्तेमाल नकली ख़ून की तरह भी होता है. आज भी कई जगह नाटकों और फ़िल्मों में नकली ख़ून की जगह केचप को ही उपयोग में लाया जाता है.
तो दोस्तों मज़ा आया न जानकर कि केचप कई और कामों में भी यूज़ किया जा सकता है.