20 वर्षीय Pageant Winner और मॉडल आकांक्षा ने साबित कर दिया है कि अगर इंसान कुछ करने की ठान ले, तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है. किसने सोचा होगा कि एक मॉडल भी IIM जैसे उच्च संसथान में 98 Percentile के साथ सीट हासिल कर सकती है, लेकिन आकांक्षा ने ये कर दिखाया.
Beauty International India 2016 की प्रतियोगिता जीतने वाली आकांक्षा अपने मॉडलिंग करियर में भी ऊंचाइयों को छू रही हैं, लेकिन उनकी इच्छा मैनेजमेंट के क्षेत्र में भी नाम कमाने की है. प्रतिष्ठित श्री राम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में स्नातक कर चुकी आकांक्षा हमेशा से IIM अहमदाबाद जाना चाहती थी. ये वो तब से चाहती थी, जब वो मॉडल भी नहीं बनी थी.
आकांक्षा बहुत मेहनती है और एक मुक़ाम हासिल कर लेने के बाद रुक जाने वालों में से नहीं है. आकांक्षा ने मॉडलिंग में आने का सोचा नहीं था, उन्होंने यूं ही इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले लिया था. इसके बावजूद, न सिर्फ उन्होंने ये प्रतियोगिता जीती, बल्कि एक सफ़ल मॉडल के तौर पर काम भी किया. उन्होंने सेकंड इयर से ही इसके लिए कोचिंग जॉइन कर ली थी. मॉडलिंग और CAT जैसी परीक्षा की तैयारी एक साथ करना यकीनन आसान नहीं था, लेकिन आकांक्षा ने हिम्मत नहीं हारी.
आकांक्षा अब भी मॉडलिंग नहीं छोड़ना चाहती हैं. अब ये भी उनका पैशन बन चुका है. वो कहती हैं कि मॉडलिंग उन्हें फ़िट रखने में मदद करती है. आकांक्षा सलमान खान, सनी लियॉन, रणदीप हूडा और मलाइका अरोड़ा जैसे सितारों के साथ रैंप वॉक कर चुकी हैं.
हम इस सफ़लता के लिए उन्हें बधाई देते हैं और आशा करते हैं कि वो भविष्य में और बुलंदियों को छुएं.