राजनीतिक और रणनीतिक रूप से हिंदुस्तान और पाकिस्तान बेशक एक-दूसरे के पूरक हों, पर आवाम को बुनियादी सहूलियत देने के मामले में दोनों के हालात लगभग एक जैसे हैं. दोनों जगहों के लोग लगभग एक से ही दिखाई देते हैं और एक जैसी ही बोली बोलते हैं. शायद यही वजह है कि बच्चों पर भी इसका असर साफ़ दिखाई देता है.

अब जैसे आप अपने यहां के बच्चों को ही ले लीजिये, जो स्कूल न जाने के लिए किस-किस तरह के बहाने बनाते हैं. ऐसा ही एक बच्चा हमें पाकिस्तान में भी मिला है. टीचर से छुट्टी की दरख़्वास्त देने के लिए इस बच्चे ने बड़ा ही अनूठा तरीका अपनाया और अपनी एेप्लीकेशन को गा कर सुनाया. अपनी एेप्लीकेशन को इस बच्चे ने कुछ इस तरह गया कि ये सोशल मीडिया तक में वायरल होने लगा.

प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे की इस एेप्लीकेशन को देख कर ट्विटर पर भी लोगों का प्यार उमड़ पड़ा. लोगों ने भी जम कर बच्चे इस एेप्लीकेशन पर प्रतिक्रिया दी, जो वाकई काफ़ी मज़ेदार थी.

इस एेप्लीकेशन को देख कर हम भी मास्टर जी से प्रार्थना करते हैं, ‘भाई साहब अब तो दे ही दो बच्चे को छुट्टी.’