अच्छाई की सबसे अच्छी बात ये होती है कि वो सिर्फ़ किसी अपने के लिए नहीं होती. वो किसी के लिए भी हो सकती है. कराची की रहने वाली Zillehuma Maq Saad ने अपने यहां काम करने वाली Maid का मेकओवर कर और ऐसा ही अच्छाई का काम किया है. Zillehuma एक मेकअप आर्टिस्ट हैं और उनकी यहां काम करने वाली सायमा ने अपने शादी के लिए उनसे मेकअप करने को कहा था.
किसी की शादी में मेकअप कर देना कितना अच्छाई का काम हो सकता है?
Zillehuma को जज करने से पहले ये जान लेना कि पाकिस्तान में रसूखदार परिवारों की महिलाओं को उनसे काम स्टेटस की औरतों से ज़्यादा मतलब न रखने की सलाह दी जाती है. और सायमा तो Zillehuma की मेड थी.
Zilleuma ने मेकअप के लिए अपनी क्लाइंट के तौर पर सायमा को चुना. सायमा की शादी होने वाली थी और Zilleuma के लिए सायमा का मेकअप करने का इससे बेहतर दिन नहीं हो सकता था .
सायमा के ख़ास दिन को Zilleuma ने और ख़ास बना दिया.
अच्छाई की एक अच्छी बात और है, ये जगह-जगह पहुंच जाती है.