हुनर अपनी मंज़िल ढूंढ ही लेता है, बशर्ते उसे दबाने की कोशिश न की जाए. दुनिया भर में गलियों और सड़कों से जो बेहतरीन प्रतिभाएं उठ कर सामने आती हैं, उनका कोई जवाब नहीं होता. अब बाल काटने वालों का पेशा ही होता है सबकी हज़ामत करना, पर इसी काम में कुछ लोग ऐसे दिल लगा लेते हैं कि उनकी अलग ही पहचान बन जाती है. रमदान नाम का ये फिलिस्तीनी हज़ाम बाल को सीधा और सेट करने के लिए आग का यूज़ करता है. इसका सैलून दक्षिणी गाजापट्टी के एक रिफ्युज़ी कैंप में है.
ऐसा नहीं है कि आग से बाल सीधा करने वाला वो दुनिया का पहला नाई है. भारत का एक नाई भी आग से लोगों की हज़ामत बनाता है.
सबसे पहले वो लोगों के सिर पर ज्वलनशील पाउडर और द्रव छिड़कता है, फिर लाइटर से आग लगाकर कंघे से बाल सेट करने में जुट जाता है. वो इस आग को तब तक बुझने नहीं देता, जब तक वो पूरी तरह से बालों के सेट होने पर संतुष्ट नहीं हो जाता.
उसका ये अजीब और अनोखा एक्शन लोगों की एक बड़ी भीड़ को उसके सैलून में खींच लाता है. रमदान के सैलून में ग्राहकों से ज़्यादा दर्शकों की भीड़ लगती है.
इंडिया में भी अभी हाल ही में ऐसे ही कई लोगों के वीडियोज़ वायरल हुए थे, जो मोमबत्ती से लोगों के बाल सेट करते थे.