दुनिया में कई लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें कुदरत ने एक अनोखी प्रतिभा से नवाज़ा है. इनमें से कई लोग अपने टैलेंट को दुनिया के सामने लाने में कामयाब हो पाते हैं, तो कुछ हालातों के चलते अपनी एक अलग पहचान नहीं बना पाते हैं. एक ऐसे ही शख़्स की छोटी सी कहानी है बेंगलुरु के एक कलाकार की जो पार्ट टाइम वॉचमैन है और फ़ुलटाइम एक चित्रकार. इसको पेंटिग्स बनाने में महारथ हासिल है. 

Reddit नाम की वेबसाइट पर किसी ने इस शख़्स का ज़िक्र करते हुए लिखा, करीब एक साल पहले हम Chickpete Metro Station की कंस्ट्रक्शन साइट पर राउंड लगा रहे थे. इस दौरान हमें एक लड़का स्केचिंग करते हुए दिखाई दिया और हम जैसी ही उसके पास पहुंचे उसने अपनी क़िताब छिपा ली. इसके बाद जब हमनें उसके द्वारा बनाये गए स्केचेज़, Murals की तारीफ़ की और कहा कि हमें न्यूज़पेपर पर छपी मॉडल का चित्र बना कर दिखाए, क्योंकि हम भी कभी आर्टिस्ट थे. उसने उस मॉडल की हू-ब-हू तस्वीर बना कर दिखा दी, जिसे देखने के बाद कोई भी हैरान हो जाएगा.

हम दंग थे कि कैसे ये शख़्स एक निर्माण स्थल के पास पड़ी टीन के नीचे बैठ कर घंटों अपनी कला को कागज़ पर उतारता है. इसका ये ज़नुनू क़ाबिले तारीफ़ था. इसके बाद हमने इसकी मदद करने का फ़ैसला किया.

यही नहीं, इसने मैट्रों की दीवारों पर पेंटिग्स और डिज़ाइन बनाने में हमारी मदद भी की, पर एक साल बाद उसका विश्वास टूट गया और वो Bangalore Karaga में काम करने वालों के साथ काम करने लगा. वो परेहदार की नौकरी छोड़ कर, सिर्फ़ अपनी कला पर ध्यान देना चाहता है. पर अब उसे थोड़े उत्साह की ज़रुरत है और हमें उसका समर्थन करना चाहिए.

अगर आप लोग इस शख़्स की कोई मदद कर सकते हैं, तो ज़रुर करिए. क्या पता आपकी मदद से इसकी ज़िंदगी संवर जाए.

इसके काम को देखने के लिए आप यहां क्लिक (https://photos.app.goo.gl/1XjWiGyetDZkS51M7) कर सकते हैं.