शादी का माहौल हो या दोस्तों के साथ कोई पार्टी ‘तू लगावेलू जब लिपस्टिक’ गाना हर पार्टी और समारोह की जान-सा दिखाई पड़ता है. इस गाने का क्रेज़ इतना बढ़ चुका है कि क्या हरियाणा और क्या बिहार? हर जगह लोकप्रिय है. इस गाने से पवन सिंह खुद भी इतने पॉपुलर हुए कि घर-घर में लोग उन्हें पहचानने लगे.
ख़ैर अभी ये गाना पुराना हो चला है और पवन सिंह एक नए गाने के साथ एक बार फिर मैदान में हैं. 8 महीने पहले यू ट्यूब पर अपलोड हुए उनके गाने को अब तक 100 मिलियन से भी ज़्यादा लोग देख चुके हैं. इस गाने में पवन सिंह के साथ बिहार की कैटरीना कैफ़ कही जाने वाली आम्रपाली दूबे भी नज़र आ रही हैं.
इस गाने को भोजपुरी फ़िल्म ‘सत्या’ की प्रमोशन के लिए शूट किया गया था, जो पहले ही मार्च में रिलीज़ हो चुकी है. इस गाने से सिर्फ़ पवन सिंह ही नहीं, बल्कि गोरखपुर की रहने वाली आम्रपाली दुबे भी काफ़ी फेमस हो रही हैं.
इस गाने को देखने के लिए आप भी इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.