हाल ही एक दुखद बात पता चली- भारत में Puppy Mills के बारे में. ये मूल रूप से ऐसे व्यावसायिक प्रतिष्ठान हैं जो बेचने के लिए Puppy का प्रजनन करवाते हैं और इन Puppy Farms में हालात बहुत अमानवीय होते हैं.

Change.org

क्या आप उस दृश्य की कल्पना कर सकते हैं जिसमें छोटे-छोटे Puppy बहुत ही छोटे, नम और मंद रोशनी वाले पिंजरों में अपनी ही गंदगी के बीच रहते हुए घटिया खाने-पीने पर जिंदा रहने की कोशिश में लगे हुए हों. इसे इन बेचारे Puppies के लिए जेल न कहा जाये तो और क्या कहा जाये. 

केवल यही डरावना अनुभव नहीं, बल्कि इनके कई और बीमारियों से ग्रस्त होने का ख़तरा कई गुना बढ़ जाता है, जिसकी अक्सर इनके प्रजनकों को कोई परवाह नहीं होती है. 

PETA

और अगर मेरी तरह आप सोच रहे हैं कि ऐसा क्या है जिसके कारण ये ब्रीडर्स इन छोटे Puppies को पैसा छापने वाली हाड़-मांस की मशीन की तरह ले रहें हैं, तो इसका जवाब है भारत में ‘Pedigree’ नस्लों को लेकर बढ़ता जुनून.  

सस्ती कीमत पर ‘Purebred’ कुत्तों की मांग ने पशु क्रूरता के इस रूप को जन्म दिया है. ब्रीडर्स आमतौर पर कम से कम निवेश कर ज़्यादा से ज़्यादा कमाई करना चाहते हैं.

एक सेकंड के लिए आइए हम अपना ‘Pedigree’ के रंग से रंगा चश्मा हटाकर भारत में ब्रीडिंग कल्चर की क्रूर सच्चाई को देखते हैं. Pet Mills एक बहुत ही क्रूर सच्चाई का एक बहुत छोटा हिस्सा भर है. वर्षों से ब्रीडर्स ज़्यादा से ज़्यादा पैसा कमाने के चक्कर में कुत्तों को आनुवंशिक रूप से बदल रहें हैं.

इसका मतलब ये है कि वो जानवरों को ऐसे ब्रीड कर रहें हैं ताकि वो ज़्यादा बिकने लायक हो जाये, मसलन ऐसे शारीरिक बदलाव जो ग्राहकों को पसंद आये. वो भी इन बातों की परवाह किये बिना कि ऐसे शारीरिक बदलावों का जानवरों के शरीर और स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव पड़ेगा.

क्या आप जानते हैं गैर-ज़िम्मेदार ब्रीडिंग के कारण कोई जानवर ज़िन्दगी भर के लिए किसी अंजान जन्मजात बीमारी का शिकार हो सकता है. अंग्रेजी बुलडॉग और पग्स ऐसी ही ग़लत ब्रीडिंग का नतीजा हैं. दोनों नस्लों के कुत्ते स्वास्थ्य से जुड़ी कई परेशानियों के साथ बड़े होते हैं और शारीरिक-मानसिक तनाव से ग्रस्त रहते हैं. 

Hillspet

आनुवांशिक रूप से बदले जाने से पहले अंग्रेजी बुलडॉग कुछ ऐसा दिखता था.

Dogs Home

नीचे Dutch Mastiff, जो पग प्रजाति की शरुआती शारीरिक संरचना बताता है, सालों तक हुई ग़ैर-ज़िम्मेदार ब्रीडिंग के बाद उसमें आये बदलावों को देखा जा सकता है.

Pinterset
Pinterest

इस तरह के दो उदाहरणों को देखते हुए महसूस हुआ कि ‘Pedigree’, ‘Purebed’ कुत्तों की पूरी सामाजिक अवधारणा ही वास्तव में एक धोखा है. ‘Perfect’ दिखने वाली नस्लों (जो कुत्ते डॉग शो जीत सकें) को पाने के चक्कर में इंसानों ने क्रूरता और सनक की लकीरों को लांघने में कोई कसर नही छोड़ी है.

Phillymag

जिस समय हम ये बात लिख रहें हैं, आप जानते हैं कि उस समय हमारे देश की सड़कों पर तीन मिलियन से ज़्यादा आवारा कुत्ते घूम रहें हैं, जिनमें से कुछ को शेल्टर होम्स द्वारा बचाया जा रहा है जबकि अन्य किसी तरह ज़िंदा रहने की कोशिश में हैं. ये सभी प्यार से भरे घरों की तलाश में हैं, ठीक वैसे ही जैसे लोग किसी Puppy से दोस्ती और भावनात्मक जुड़ाव की आशा रखते हैं. 


हम नहीं जानते कि आप में से कितने लोग जानते हैं, लेकिन लॉकडाउन के दौरान ‘Pedigree’ कुत्तों को छोड़ने के बहुत मामले सामने आए क्योंकि लोगों ने ये मानना शुरू कर दिया था कि कुत्ते महामारी के वायरस को ढो सकते हैं. ज़रा सोचिए कि जब एक ‘Pedigree’ का मालिक अपने कुत्ते को छोड़ने का फ़ैसला करता है तो क्या होता है? ये Purebred पहले से ही भीड़भाड़ वाले आवारा कुत्तों के झुंड का हिस्सा बन जाते हैं. 

The Guardian

‘Pedigree’ नस्ल के कुत्तों को पालने का जूनून छोड़ कर और छोड़े गये Purebred कुत्तों को या देशी कुत्तों को अपनाकर हम इस तरह की क्रूर और अमानवीय प्रजनन प्रथाओं को रोकने की दिशा में एक क़दम बढ़ा सकते हैं. 

एक कुत्ता (देशी या ‘शुद्ध-नस्ल’) आपकी जाति, रंग, लिंग, धर्म या पंथ के आधार पर आपसे कम या ज़्यादा प्यार नहीं करता है. तो आप उन्हें क्यों लेबल करते हैं और उनकी नस्लों के आधार पर भेदभाव करते हैं.

जब भी आप किसी देशी नस्ल या आश्रय में छोड़े गए ‘शुद्ध-नस्ल’ के कुत्ते को अपनाने के बजाय ब्रीडर से ‘Pedigree’ ख़रीदने का फैसला करते हैं, तो एक मिनट रुक के सोचें कि आप अप्रत्यक्ष रूप से किस तरह एक ग़लत काम को बढ़ावा दे रहें हैं.

Youtube

आइये हम अपने नाक के नीचे होते इस क्रूरता को नज़रअंदाज न करें और न ही इन जघन्य कृत्यों को बढ़ावा दें. 

चलिए ज़िम्मेदार बनते हैं और #AdoptDontShop पर अमल करते हैं. 
यदि आप अभी भी ब्रीडर से ‘Pedigree’ ख़रीदने का फ़ैसला लेते हैं तो कृपया ये सुनिश्चित करें कि आपके ब्रीडर के पास लाइसेंस है. साथ ही उनके रहने की स्थिति के बारे में पूछताछ करने में संकोच न करें. Puppy कहां से आए, इस बारे में जी भर कर सवाल पूछें.

Four Paws