आज भी वो काली तारीख़ लोग भूले नहीं हैं, जब फ्लाइट 77 को आतंकियों ने वॉशिंगटन डीसी के पेंटागन में क्रैश किया था. इसमें 59 पैसेंजर्स के साथ-साथ 125 सैनिक और आम लोगों की मौत हो गई थी.

अमेरिकी खूफ़िया एजेंसी FBI ने 9/11 हमले की कुछ फ़ोटोज़ जारी की हैं. इन तस्वीरों को पहली बार जारी किया गया है. साल 2001 में अल-कायदा के 19 आतंकियों ने अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, पेंटागन और पेन्सिलवेनिया में एक साथ बड़े आतंकी हमले किये थे.

आतंकियों ने दो यात्री विमान वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के टावर में घुसा दिए थे. वहीं, तीसरे विमान से पेंटागन पर हमला किया गया, जबकि चौथा प्लेन पेन्सिलवेनिया में क्रैश हो गया था. इस हमले में 400 पुलिस अफसरों और फायर फ़ाइटर्स समेत 2983 लोगों की मौत हुई थी. इस हमले में मरने वालों में 57 देशों के लोग शामिल थे.

1. आग की लपटों में Pentagon बिल्डिंग.

2. तबाही का जायज़ा लेता चॉपर.

3. हताहत लोग.

4. आग को काबू में करने की कोशिश.

5. राहत कर्मचारी.

6. विनाश के बाद बचा मलबा.

7. मलबा उठाता बुलडोज़र.

8. Pentagon बिल्डिंग के पास Water Cannon.

9. फ़र्श पर फ़ैला मलबा.

10. एक साल के अन्दर बिल्डिंग को दोबारा बना लिया गया था.

11. दूर से ली गयी एक तस्वीर.

12. प्लेन का टुकड़ा

13. Pentagon बिल्डिंग का नष्ट हो चुका हिस्सा.

14. हमले के वक़्त बिल्डिंग का रेनोवेशन चल रहा था, जिसके कारण मरने वालों की संख्या कम हो गयी.

15. नए सरियों के कारण इमारत को भी कम नुकसान हुआ.

16. मलबे को टटोलते कर्मचारी.

17. नुकसान का ब्यौरा बनाते कर्मचारी.

18. बिल्डिंग को हुआ नुक्सान दिखाता Aerial Shot.

19. राख और धूल.

20. प्लेन क्रैश से हुआ छेद.

21. हाइजैक हुए प्लेन का हिस्सा.

22. पूरे इलाके में प्लेन का मलबा फ़ैल गया था.

23. तबाह हो चुकी एक खिड़की.

हमले के पीछे अल-कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन का हाथ था. हमले का बदला लेते हुए अमेरिका ने 2 मई, 2011 को पाकिस्तान के ऐबटाबाद में ओसामा को मार गिराया था. अमेरिका सहित पूरी दुनिया को झकझोर देने वाले इस हमले के बाद अमेरिका ने अपनी सुरक्षा नीतियों में कड़े बदलाव किए थे. अमेरिका आने वाले पर्यटकों पर कड़ी नज़र रखी जाने लगी.

आज भले ही इस हादसे को सालों बीत चुके हैं, पर इसकी दी हुई कड़वी यादें लोगों के दिलों में गहरा ज़ख्म बन कर अब भी ज़िन्दा है.