अमेरिका और कनाडा के बॉर्डर पर स्थित है दुनिया के सबसे ख़ूबसूरत झरनों मे से एक नायग्रा फ़ॉल्स. इन दिनों वहां जमकर बर्फ़बारी हो रही है और इसके चलते ये झरना भी तकरीबन जम सा गया है. इस कड़ाके की ठंड में भी जमे हुए झरने को देखने दूर-दूर से टूरिस्ट आ रहे हैं, इसका सुबूत है उनके सोशल मीडिया अकाउंट. यहां फ़्रोज़न नायग्रा फ़ॉल्स की तस्वीरों की बाढ़ सी आई हुई है.
सोशल मीडिया पर हर कोई इस Breathtaking View को अपने-अपने अंदाज़ में बयां कर रहा है. आप भी देखिए-
इन्हें ये नज़ारा डिज़नी मूवी (वंडरलैंड) जैसा लग रहा है.
Talk about walking in a winter wonderland. This storm should have been named Elsa, which left everything in #NiagaraFalls frozen. pic.twitter.com/Fnjotb7SmK
— becky belsher (@Beckyab83) January 22, 2019
टूरिस्ट इस अद्भुत नज़ारे को तस्वीरों में कैद कर रहे हैं.
ऐसा लग रहा है जैसे स्नो(बर्फ़) आपको अपने पास बुला रही है.
कुछ लोगों को ये गेम ऑफ़ थ्रोन्स की दीवारों जैसा लग रहा है.
#Niagara Falls freezes over https://t.co/8Ou9glTu75 pic.twitter.com/U62dK4gDD8
— CGTN (@CGTNOfficial) January 23, 2019
कुछ टूरिस्ट तो इससे प्रेरित होकर कविताएं भी लिख रहे हैं.
वहीं कुछ लोग इसकी ख़ूबसूरती बयां नहीं कर पा रहे हैं.
इसी बीच इंद्रधनुष के भी दर्शन हुए.
इस झरने की रेलिंग पर भी बर्फ़ की चादर सी बिछ गई है.
ये लैम्प पोस्ट बर्फ़ से ढकने के बाद भी अपना काम कर रहा है.
Good morning from #NiagaraFalls stay warm today🥶🥶 pic.twitter.com/RBJgaLGZJN
— Jim Assoun🥋🤼♂️🥊 (@jim_assoun) January 22, 2019
नायग्रा फ़ॉल्स जाने का मन करने लगा न?