ब्रेकअप की कई दर्दनाक कहानियां आपने सुनी होंगी. हो सकता है अनुभव भी की हों. ब्रेकअप के बारे में जितना देखा और समझा गया है, उससे तो यही पता चला है कि ये एक चीज़ है जो हंसते-हंसते नहीं हो सकती.
1) हम कॉन्सर्ट से आए. मैं आईसक्रीम रख रही थी और तभी वो दरवाज़ा बंद करके घर से भाग गया.
2) हम 3 साल तक साथ थे. ब्रेकअप करने से हफ़्तेभर पहले उसने मुझसे बहुत से पैसे उधार लिए और फिर उसने मुझसे कहा कि वो मुझसे प्यार नहीं करती. यही नहीं, मेरे दोस्तों को ब्रेकअप के बारे में पता नहीं था. वो उनके घर गई और सब तहस-नहस किया. उसने उनके कुत्ते को भी मारने की कोशिश की.
3) उसने मेरे बेस्टफ़्रेंड को टेक्सट कर के कहा कि वो मुझसे प्यार नहीं करती.
4) उसने ये टेक्सट किया, ‘मेरी बहन का बॉयफ़्रेंड उसकी बेटी को Molest कर रहा था. मैं किसी को अपने बेटे के आस-पास नहीं आने देना चाहती’. इसके बाद उसने न फ़ोन उठाया और न ही टेक्स्ट का जवाब दिया.
5) उसने फ़ेसबुक पर Relationship Status बदलकर लिखा, In a Relationship With Someone Else.
6) उसने सेक्स के तुरंत बाद कहा कि वो अब शादीशुदा नहीं रहना चाहती.
7) वो 5 घंटे ट्रेन से सफ़र करके मुझ से ब्रेकअप करने आई. मुझसे ब्रेकअप किया. मैं कुछ देर रोया और फिर अपने बेस्ट फ़्रेंड को फ़ोन किया. बात-चीत के दौरान मुझे उसकी आवाज़ भी सुनाई दी. मैं अपने बेस्ट फ़्रेंड से बात नहीं करता.
8) मैं 17 साल की थी. वो मेरा पहला प्यार था. 8 महीने के रिश्ते के बाद हम बिस्तर पर पड़े थे. तब उसने कहा ‘मैं तुमसे प्यार नहीं करता. कभी नहीं किया. मैं बस मज़े करना चाहता था.’
9) शादी के 13 साल हो चुके थे. मैंने Couple Massage Passes लिए ,फिर मैं उसे उसके पसंदीदा बार में ले गया. मैं ड्रिंक्स लेकर वापस आया तो उसने मेरे कान में कहा ‘हम दोस्त रहते हैं न?’ उसने दो बच्चे होने के बाद ये बात कही.
10) सालभर तक मुझे ‘तुम मेरे लिए ही बनी हो… तुमसे मैं रोज़ बात करना चाहता हूं… मैं तुम्हें कभी छोड़कर नहीं जाऊंगा…’ कहने के बाद उसने कहा ‘मैंने तुमसे कभी प्यार नहीं किया…मैंने तुम्हें कभी प्यार नहीं किया और न करूंगा. तुम मेरी ज़िन्दगी के 10 सेकेंड भी Deserve नहीं करती.’
11) मैं शहर से बाहर गया था और वो किसी और के साथ Physical Relationship में आ गई. मैं वापस आकर उससे मिला तो वो उस लड़के को भी ले आई. इसके बाद उसने न कभी बात की और न ही मिली.
12) मेरी गर्लफ़्रेंड ने किसी और के साथ सेक्स के दौरान मुझे फ़ोन किया.
13) उसने मेरी बर्थडे पार्टी में सबके सामने मेरे से ब्रेकअप किया.
14) उसने मुझ से ब्रेकअप किए बिना ट्विटर पर लिखा, ‘मैं Single होकर वापस से ख़ुश हूं.’
दर्द भरी दास्तां कमेंट में बता सकते हो.