ड्राइविंग लाइंसेंस बनवाते समय लोगों को रोड सेफ़्टी और ट्रैफ़िक नियमों की पूरी बुकलेट दी जाती है. मगर जैसे ही लोगों के हाथ में लाइसेंस आते हैं, वो इन रूल्स को भूलकर ट्रैफ़िक रूल्स की धज्जियां उड़ाते दिखते हैं. ख़ासकर मोटरसाइकिल/स्कूटर वाले, जो हेलमेट के बिना अपनी गाड़ी लेकर निकल पड़ते हैं. लेकिन जब भी कभी ट्रैफ़िक पुलिस इनका चालान काटती है, तब ये दुनिया जहान के बहाने बनाते हैं.

ये वीडियो पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर छाया हुआ है. ये कहां का है, इसकी जानकारी तो नहीं, लेकिन चालान से बचने की इनकी ये तरकीब कमाल की है. हालांकि ट्रैफ़िक रूल्स बस किताबें भरने के लिए नहीं बने, इन्हें फॉलो भी कराना ज़रूरी है.

https://www.youtube.com/watch?v=C83DyZb-dig