दो प्यार करने वाले बूढ़े हो सकते हैं, पर उनकी मोहब्बत हमेशा जवान रहती है. बस इंसान के अंदर इसे जंवा रखने का हौसला होना चाहिये. ये बाते सिर्फ़ पढ़ने के लिये नहीं लिखी गई हैं, बल्कि इसका हकीक़त से भी वास्ता है. इसका अंदाज़ा इंडियन फ़ोटोग्राफ़र Sujata Setia की कुछ तस्वीरें देख कर लगाया जा सकता है.
Sujata Setia हाल ही में लंदन के दौरे पर थीं, जहां उन्होंने कुछ बुज़ुर्ग जोड़ों की तस्वीरें अपने कैमरे में कैदी की. इन तस्वीरों में कपल्स की उम्र नहीं, बल्कि इनकी मोहब्बत देखिए.
1. प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती.
2. प्री-वेडिंग शूट से ज़्यादा अच्छा ये पोस्ट वेडिंग शूट लग रहा है.
3. दो मासूम दिलों का मिलन और ये हंसी.
4. हर तस्वीर कुछ कहती है.
5. प्यार वो अहसास है, जिसे बोल कर नहीं जताया जा सकता.
6. इन्हें किसी की नज़र न लगे.
Sujata Setia अकसर दुनिया के अलग-अलग देशों में जाकर फ़ोटोग्राफ़र्स की वर्कशॉप लेती रहती हैं. वहीं जब उनकी नज़र इन कपल्स पर पड़ी, तो वो इन्हें अपने कैमरे में कैद करने से नहीं रोक पाईं.
सच में प्यार अनमोल है!