समय, भावनाओं, और भावनाओं के कारण को एक तस्वीर में कैद करना कोई आसान काम नहीं है. इसलिए कहते हैं कि फ़ोटोग्राफ़ी एक कला है. क्योंकि एक फ़ोटोग्राफ़र ही एक कहानी को अपनी कला से एक तस्वीर बना सकता है. ऐसे ही एक फ़ोटोग्राफ़र हैं, फ़ैयाज़ अहमद, जिनको फ़ोटोग्राफ़ी में महारथ तो हासिल है ही, अपितु वो अपनी इस कला के ज़रिये असली भारत को दुनिया के सामने लाने की कोशिश कर रहा है.

फ़ैयाज़ अहमद के इंस्टाग्राम अकाउंट faazers पर आपको ग्लैमरस और तड़कती-भड़कती फ़ोटोज़ नहीं दिखेंगी, जैसी फ़ोटोज़ देखने की ज़्यादातर लोग आदी हैं. उनकी फ़ोटोज़ शो-शा से दूर हैं, उसमें न ही कोई लड़की पॉउट कर रही है और न ही कोई पोज़ दे रही है. न ही उनकी फ़ोटोज़ में कपल्स हैं और न ही खूबसूरत नज़ारे.

Have a Break

A post shared by Portraits Street Faces (@faazers) on

बावजूद उनकी फ़ोटोज़ वास्तविक हैं. वो जूनागढ़ की सड़कों पर, जहां उनका घर भी है, चलते-फिरते लोगों की भाव-भंगिमाओं को अपने कैमरे में कैद कर लेते हैं. उसके बाद उन्होंने देश के अलग-अलग शहरों में जाकर फ़ोटोज़ खींची. उनका मानना है कि हर दिन उनको अलग लोग दिखते हैं, जिनके चेहरे पर ज़िन्दगी का कोई न कोई अलग रंग होता है और उनके पास एक नई कहानी होती है.

उन्होंने बताया कि उनको वो लोग बड़े ही दिलचस्प लगे. आप उनके चेहरों पर संघर्ष और दर्द दोनों एक साथ देख सकते हैं. ये मानवता की बहुत असली तस्वीर है. सड़कों पर दर बदर घूमने वाले लोगों की फ़ोटोग्राफ़ी करते हुए मुझे ज़िन्दगी से प्यार हो गया. इस दौरान मैंने सीखा कि हर व्यक्ति जो सड़क पर चल रहा है उसका ज़िन्दगी से अपना एक संघर्ष है और जो उनकी ज़िन्दगी को एक मुकाम देने की कोशिश कर रहा है.

उसके बाद से ही फ़ैयाज़ ने उन लोगों को तस्वीरों में कैद करना शुरू कर दिया. तब मुझे एहसास हुआ कि इनको पोट्रेट करने के लिए उनके दर्द, ज़िन्दगी की जद्दोजहद का अनुभव करना पड़ेगा, तभी मैं इनको सही से समझ पाऊंगा.

हालांकि, भारत की वास्तविकता दिखाने वाली उनकी इन बेहतरीन फ़ोटोज़ को सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद उनको कई तरह की आलोचनाओं को भी झेलना पड़ा. किसी ने कहा कि फ़ैयाज़ की ये फ़ोटोज़ दुनिया के सामने इंडिया की छवि खराब कर रहीं हैं.

इस पर फ़ैयाज़ का जवाब यही होता है कि आप असली भारत को इंटरनेट पर सर्च नहीं कर सकते. आप भारत को वहां की गलियों में देख पाएंगे और मैं वही करने की कोशिश कर रहा हूं. लोगो ग्लैमराइज़्ड इमेजेज़ को पसंद करते हैं. लेकिन सच में आप सच्चाई से दूर भाग रहे हैं.

फ़ैयाज़ ने अपनी इन फ़ोटोज़ से फ़ोटोग्राफ़ी की ताकत को दुनिया के सामने साबित किया है, जिसका इस्तेमाल फ़ैयाज़ उस भारत की तस्वीर आपके सामने लाने की कोशिश कर रहे हैं, गलियों, सड़कों पर बसता है.

तो चलिए अब फ़ैयाज़ की कुछ बोलती हुई तस्वीरों पर नज़र डालते हैं:

8. धार्मिक एकता बसती है देश में

9. गुस्सा और डर एक साथ

10. खिलखिलाता बचपन

11. ख़ूबसूरती देखने वालों की आंखों में होती है

12. संघर्ष की देन झुर्रियां

13. जहां सच होता है, वहां झूठ अपने आप आ जाता है

14. मासूम बचपन

15. अकेलेपन की दास्तां

16. मां को समझना आसान नहीं

. . . You don’t understand Mom . . . जब हमें बोलना भी नही आता था, तब भी हमारी हर एक बात समझ जाती थी माँ. और आज जब हम बोलना सीख गये, तो बात-बात पर बोलते हैं, “छोड़ो माँ आप नहीं समझोगे.” . . . . . #WorldPhotographyDay #theconversationcreator #femmeperception #streetphotography #fromstreetwithlove #myhallaphoto #worldstreetphotography #streetphotographerscommunity #streetphoto #streetlife #street_photo_club #streetleaks #ig_Streetphotography #ig_streetpeople #worldstreetfeature #street_storytelling #storyofthestreet #_hpics #indianstreetstyle #streetphoto_color #i_hobbygraphy #indiaclicks #_apm #ipoffcia #travelrealIndia #i_hobbygraphy #yourshot_india #wpa_ #unitedindia #indiaclicks . . . . . .

A post shared by Portraits Street Faces (@faazers) on

17. अच्छे दिनों के इंतज़ार में

. . . . . Not an DSLR nor Gopro Shoot by : YI 4K ACTION CAMERA 12MP . . . Location : Bahauddin Maqbara – Junagadh ~Gujarat . . . . . . . . . . . “I said: what about my eyes? He said: Keep them on the road. I said: What about my passion? He said: Keep it burning. I said: What about my heart? He said: Tell me what you hold inside it? I said: Pain and sorrow. He said: Stay with it. The wound is the place where the Light enters you.” Rumi. . . . . . . . . . The Man in the frame is Asrafbhai, was a gentleman with a struggling background, I was not prepared to click him , but his talks made me to click him. . . . . . #g_o_i #gallery_legit #i_hobbygraphy #_hpics #unitedindia #indiaclicks #_apm #ipoffcial #_ip #suretialem #yourshot_india #wpa_ #travelrealIndia #myhallaphoto #mypixeldiary #desi_diaries #streetphotography #fromstreetwithlove #worldstreetphotography #streetphotographerscommunity #imperialindia #f4fofficial #streetcommune #natgeoindia #oph #yesindia #inspiroindia #perfectturk #lenscaptureofficial

A post shared by Portraits Street Faces (@faazers) on

18. बचपन वाली दोस्ती

. . . . . . . #streetphotography #fromstreetwithlove #ig_shutterbugs #worldstreetphotography #streetphotographerscommunity #streetphoto #streetlife #street_photo_club #streetleaks #ig_Streetphotography #streetcommune #ig_streetpeople #worldstreetfeature #street_storytelling #capturestreets #ourstreets #streetsgrammer #storyofthestreet #people_infinity_ #faces_of_streets #all_mypeople #_hpics #indianstreetstyle #streetphoto_color #streetvision #indianphotos #i_hobbygraphy #indiaclicks #_apm #ipoffcial . . . . . . . What difference does it make to the dead, the orphans, and the homeless, whether the mad destruction is wrought under the name of totalitarianism or the holy name of liberty or democracy? Mahatma Gandhi. Shoot by : YI 4K ACTION CAMERA

A post shared by Portraits Street Faces (@faazers) on

19. बोलती आंखें

20. बेसहारा बुढ़ापा

. . . . . To keep the heart unwrinkled, to be hopeful, kindly, cheerful, reverent that is to triumph over old age. Thomas Bailey Aldrich . . . . . #hipaae #portraitsfromtheworld #people_infinity_ #artofportrait #portraitphotoawards #portraitphotographer #portraitoftheday #creative_portraits #portraitartist #people_infinity_ #portraitsofficial #portraitfestival #indiaphotostory #aovportraits #portraitgames #ig_respect #f4fofficial #portrait_vision #pinnacle_portraits #maharashtra_desha #peopleinthe_world #portraitmood #kings_third_age #ig_mood #portraitvision_ #mafia_portraitlove #ir_people #gallery_legit #portrait_drama #documentingwomen . . . . . Witnessed this beautiful old lady since a long time, already shared her pics before in stories too, I could never catch her in front of me, she always so fast and quick to move around the roads, she collects the wasted papers thrown away on road and earning little money for living “A big Salute” luckily she came in front of me and I was with camera, but still she just gave this looks for a sec and again back to the work

A post shared by Portraits Street Faces (@faazers) on

21. गुजरात की छाप

Some rules which I learned while clicking #streetcandid, you should not “just” be a good photographer, you should also learn the art of acting 😊, not everyone likes to be clicked, spl avoid young girls, they are very sensitive subject (unless they are happy to get clicked), you need to convenience them, thts only possible if some elderly person is with you or you’re with a group for photowalk. ⚠️AVOID EYE CONTACT WITH YOUR SUBJECT⚠️ #streetphotography #fromstreetwithlove #ig_shutterbugs #worldstreetphotography #streetphotographerscommunity #streetphoto #loves_street #streetlife #street_photo_club #streetleaks #ig_Streetphotography #raw_streets #ig_streetpeople #worldstreetfeature #street_storytelling #capturestreets #ourstreets #streetsgrammer #wearethestreet #street_focus_on #storyofthestreet #people_infinity_ #faces_of_streets #all_mypeople #portraitsindia #streets_storytelling #streetphoto_color #streetvision #indianphotos

A post shared by Portraits Street Faces (@faazers) on

22. ज़िन्दगी का बोझ

🔻 Struggle

A post shared by Portraits Street Faces (@faazers) on

23. अपनी छोटी सी दुनिया

🔻 siblings

A post shared by Portraits Street Faces (@faazers) on

24. बचपन पर मंडराता डर का साया

25. पूरी दुनिया हाथों में समेटने को तैयार

26. अभी तो आसमान छूना है

27. ये होती है ज़िंदादिल ज़िन्दगी

28. दिल छू लेने वाली हंसी

✨ the smile v3

A post shared by Portraits Street Faces (@faazers) on

29. ममता की छांव

⚡ It’s a break time for kid

A post shared by Portraits Street Faces (@faazers) on

30. मुझे आसमान छूना है

आखिर में हम यही कहेंगे कि फ़ैयाज़ की ये फ़ोटोज़ मॉडर्निटी का जामा पहने भारत और असल भारत के बीच की गहरी खाई को पाटने का काम कर रही हैं.