ये फ़ोटो है आमची मुंबई की, जहां एक तरफ़ धारावी एरिया है, तो जो बिल्डिंग्स दिख रही हैं वो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज़ है.

अगर आपने इस बात को नोट किया हो, तो आपका पता होगा कि जहां पॉश इलाका होता है, उसके बाजू में झुग्गियां यानि स्लम एरिया ज़रूर होता है. हमारे समाज में अमीर-ग़रीब की इसी खाई को कैप्चर किया है एक फ़ोटोग्राफर ने. फ़ोटोग्राफर का नाम है जॉनी मिलर. जॉनी की ये तस्वीर सिर्फ़ भारत की सच्चाई नहीं, पूरी दुनिया की सच्चाई बयां करती है.

मुंबई

ये फ़ोटो है Detroit शहर की… अमरीका का ये शहर अमीरी और ग़रीबी के फ़र्क में अंतर साफ़ दिखाता है.

अब ये वाली फ़ोटो है केपटाउन की.

ये वाली है Primrose, Gauteng, साउथ अफ्रीका की.

वैसे ऐसा क्यों है कि 1% अमीर लोग ख़ुले और साफ़ एरिया में रहते हैं, वहीं बचे हुए एरिया में बाकी सब

हो सकता है कि ये सारी फ़ोटोज़ देखकर आपको बुरा लगे, लेकिन सच्चाई यही है. जो अमीरों और गरीबों के बीच का फ़र्क साफ़ दिखाती हैं.