जब भी हम इंस्टाग्राम पर स्क्रोल कर रहे होते हैं, तो हमें फ़ोटोज़ की क्वॉलिटी और ख़ूबसूरती बेहद पसंद आती है. फिर ख़्याल आता है कि ‘यार ये लोग क्या अपने साथ एक फ़ोटोग्राफ़र लेकर चलते हैं? या इनको फ़ोटोज़ की कुछ ऐसी सेटिंग आती है, जो हमसे नहीं हो पाती.’  

दरअसल, इंस्टाग्राम पर हम जितनी भी बेहतरीन फ़ोटोज़ देखते हैं, वो सब क्रिएटिविटी और शानदार एडिटिंग का रिज़ल्ट हैं. जो किसी भी नॉर्मल फ़ोटो को एक अच्छी फ़ोटो में तब्दील कर सकती है.  

एक अच्छा फ़ोटोग्राफ़र साधारण से जनरल स्टोर को अच्छे बैकग्राउंड में तब्दील कर सकता है. टीवी स्क्रीन को ऐसे दिखा सकता है, जैसे आप किसी और ही यूनिवर्स में हैं. ये सब अच्छी फ़ोटो लेने के तरीके हैं.   

Calipatria की फ़ोटोग्राफ़र और ग्राफ़िक डिज़ाइनर Calob Castellon ने एक अच्छी फ़ोटो को लेकर कहा है कि हम जो कुछ भी सोशल मीडिया पर देखते हैं, उसे सच नहीं मानना चाहिए. अपनी सीरीज़ से उन्होंने दिखाया कि वो कैसे कला के ज़रिए अपनी सिंपल फ़ोटो को अच्छी फ़ोटो में तब्दील करती हैं और उनके 300k फ़ॉलोअर्स उसे पसंद करते हैं.