फ़ोटोग्राफ़ी एक कला है, जो हर किसी के पास नहीं है. अगर आपने ध्यान दिया हो, तो देखा होगा कि इस समय सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफ़ी शेयर की जा रही है. ये तस्वीर Bald Eagle की है, जिसे कैनेडियन फ़ोटोग्राफ़र, Steve Biro ने परफ़ेक्शन के साथ कैप्चर किया है.
ऐसी तस्वीर को खींचने का मौका बेहद कम फ़ोटोग्राफ़र्स को मिल पाता है. Steve Biro ने इस सुनहरे अवसर को हाथ से नहीं जाने दिया और दुनिया के सामने पेश की एक दुर्लभ तस्वीर.
इस तस्वीर में आप Bald Eagle और पानी में बनी उसकी छवि को देख सकते हैं. ये दृश्य हर किसी के लिये बेहद अद्भुत और आश्चर्यजनक है. रिपोर्ट के अनुसार, Biro ने ये तस्वीर Canadian Raptor Conservancy दौरे के दौरान अपने कैमरे कैद में की, जो कि उन्होंने बीते 4 मई को Vittoria, Ontario में क्लिक की थी. इसके बाद जैसे ही Biro ने ये फ़ोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की, उस पर धड़ाधड़ Likes और Share आने लगे.
साथ ही फ़ोटोग्राफ़र ने तस्वीर के कैप्शन के ज़रिये ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए लिखा, ‘मैं बहुत ख़ुशनसीब हूं, जो इस ख़ूबसूरत Bald Eagle के Symmetrical Reflection को कैप्चर कर सका.’
फ़ोटोग्राफ़ी Biro का शौक है और वो इस पेशे में पिछले 10 सालों से काम कर रहे हैं. हालांकि, इस परफ़ेक्ट शॉट के लिये Biro को करीब 100 से ज़्यादा शॉट्स लेने पड़े, लेकिन आखिर में वो Bald Eagle की दुर्लभ तस्वीर खींचने में कामयाब रहे.
अब इस Wow तस्वीर पर सोशल मीडिया की प्रतिक्रियाएं भी देख लो!
Great image in the @DailyMirror today captured by photographer Steve Biro.
— Johnny Goldsmith (@MirrorJohnny) May 23, 2019
Bald eagle Bruce looks doubly scary as he swoops over a pond.
Steve, 53, said: “I loved the way he stared right through me.” He took the shot at the Canadian Raptor Conservancy in Ontario. pic.twitter.com/qSbm6sW9s9
This photographer was lucky enough to capture a remarkably symmetrical reflection of this beautiful Bald Eagle at the Canadian Raptor Conservancy 🦅
— Skeptical Kitten 😼 (@KittenSkeptic) May 20, 2019
Credit: Steve Biro pic.twitter.com/9P0ahEekuR
Windsor photographer Steve Biro’s shot of bald eagle and its reflection goes viral! Incredible capture Steve!! https://t.co/Hw3MtEbuQM pic.twitter.com/Pa92tz8EJi
— Sandy (@sandyconnolly) May 24, 2019
😍This bald 🦅eagle is an amazing sight as its wings & reflection form a giant eye https://t.co/ASBljdL4oa via @TheSun
— Haida Princess (Lori) (@HaidaPrincess) May 23, 2019
🦅#Eagle 6 #Photography by Steve Biro, #Photographer #canadianraptorconservancy in 🍁#Ontario 🇨🇦#Canada pic.twitter.com/AfHxJzhszT
Beautiful.
— BCarrz (@bcarrz) May 25, 2019
‘I could feel the wind from his wings,’ says Steve Biro#baldeagle #Eagle 🦅 pic.twitter.com/yriERQOjSg
It’s no wonder the Bald Eagle is our national symbol and graces our most iconic bullion. Check out this incredible photo taken by photographer Steve Biro. More photos by @stevebiro https://t.co/pyptN0UjqB pic.twitter.com/W4VJPiTwud
— Dillon Gage Metals (@DillonGage) May 22, 2019
अगर आप भी तस्वीर के बारे में कुछ कहना चाहते हैं, कमेंट में बता सकते हैं.