अमीरों की ज़िन्दगी कैसी होती होगी? वो क्या खाते होंगे? अपने असीम पैसे कैसे खर्च करते होंगे? ये सवाल किसी के भी दिमाग़ में आने लाज़मी हैं. अमीरों के आलीशन बंगले और लक्ज़री गाड़ियों और Glamorous ज़िन्दगी की झलक भी आपने देखी ही होगी. Rich Parents of Instagram पेज की तस्वीरें देखकर आपको इनकी ज़िन्दगी की पूरी फ़िल्म दिख जाएगी.
McDonald’s के खाने को गरीबों को खाना कहने से लेकर, पैसों के टब में नहाने तक इन अमीरों की तस्वीरें देखकर आपकी आंखें खुली रह जाएंगी.