तस्वीरें, किसी पत्थर दिल इंसान को भी पिघला देती हैं. एक तस्वीर हमें वो सब भी दिखा देती है, जो शायद हम रोज़ देखते हैं, पर महसूस नहीं कर पाते.

न जाने कितने ही Photographers ने अपनी जान पर खेलकर, दिल को दहला देने वाली तस्वीरें हम तक पहुंचाई हैं. दुनिया में हो रही कई घटनाओं को हम आंखों से देखते ही नहीं, पर महसूस भी कर पाते हैं, तो कैमरे के पीछे छिपे हीरोज़ की बदौलत.

ये तस्वीरें ही हैं, जो नज़र और नज़रिये को बदल देते हैं. विश्व की कुछ ऐसी ही तस्वीरें, जो आपके दिल में कुछ आंसू और दिमाग़ में कई सवाल छोड़ जाएंगे.

1.सीरिया का केमिकल अटैक

Scoop Whoop

किसी ने कहा था, Child is The Father of Man. सीरिया का केमिकल अटैक तो कुछ और ही कहानी कहता है. 4 अप्रैल, 2017 को सीरिया के खान शाएख़ुन में रसायनिक हमला किया गया था, जिसमें 80 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे.

2. इंसान जब इंसान को नहीं छोड़ते, तो जानवर क्या चीज़ है?

Metro

तस्वीर लेने से कुछ ही घंटे पहले, इस Black Rhino Bull को उसके सींग के लिए बेरहमी से मार डाला गया था. South Africa की ये तस्वीर, कई और देशों की भी हक़ीकत है. भारत में भी कई जानवरों को उनके सींग, खाल आदि के लिए मार दिया जाता है.

3. पानी की कीमत कहीं-कहीं तो जान से भी ज़्यादा है

Ib Times

कहीं पर पानी की बर्बादी देखने लायक होती है, तो कहीं पर पानी के लिए होने वाली जद्दो-जहद. विश्व जल दिवस भी मना तो लेते हैं, स्टेटस अपडेट भी कर देते हैं पर नल बंद करने में आलस दिखाते हैं.

4. मजबूरी में इंसान को क्या कुछ नहीं करना पड़ता

Ib Times

पानी कहीं भी मिले घर के लिए भरना है. इसीलिये तो रेल की पटरी पर जमा गंदगी से भरपूर पानी भी भरने को मजबूर है ये स्त्री. ऐसी तस्वीरों की तरफ़ किसी आला-अधिकारी का ध्यान नहीं जाता, किसी ने कौन सी टी-शर्ट पहन रखी है, ये दिख जाता है.

5. वो ज़िन्दगी की भीख मांगता रहा, पर फिर भी मार दिया गया

HT

पिछले महीने झारखंड में हुए नर-संहार की तस्वीर इस बात का सुबूत है कि इंसानियत ख़त्म होने के कारण है. इतनी भयावह घटना के बाद भी लोग यही देख रहे थे कि कितने हिन्दू मरे और कितने मुसलमान.

6. एक वक़्त ऐसा आयेगा जब धरती पर इंसान ही नहीं बचेंगे

BuzzFeed

इंसानों के आपसी झगड़ों के कारण एक दिन ऐसा आयेगा जब धरती पर इंसान ही नहीं बचेंगे.

7. शिक्षा और किताबों को त्यागकर छात्राओं ने भी उठा लिए हैं शस्त्र

Tribune

ये कश्मीर की तस्वीर है. Uniform में ये लड़कियां कई प्रश्न करती हैं, ऐसा क्या हो गया है कि पर्दे के पीछे रखी जाने वाली लड़कियों ने भी सड़कों का रुख कर लिया है.

8. न जाने कितने ही युवा पत्थरबाज़ बनते जा रहे हैं

Tribune

उनको पाकिस्तानी कहकर चुप करवा देने से मसला हल नहीं होने वाला है. अगर ऐसा होता, तो ये समस्या कब की हल हो गई होती.

9. कत्लेआम के सिपाही

Daily Mail

इस बच्चे को शायद पता ही नहीं है कि इसके हाथ में मौत का सामान है. मौत के सौदागरों से आज हैवान भी शर्मिंदा होगा.

10. आईएसआईएस ने बेरहमी से कईयों की हत्या की है

Daily Mail

इन बदनसीबों से शायद उनकी आख़िरी इच्छा भी नहीं पूछी जाती. ऐसी दुनिया में पैदा होना अभिशाप बनता जा रहा है.

11. जानवरों से बद्तर हो गए हैं हम

Indymedia

जैसे कीट-पतंगों को एक साथ मौत के घाट उतार दिया जाता है, वैसे ही न जाने कितने लोगों को मार दिया जाता है.

12. बच्चों को भी अपना हक़ मांगना पड़ रहा है

WordPress

Trump के स्त्री विरोधी भाषणों के बाद, पूरे विश्व में Women March निकाले गए. बच्चों से लेकर पुरुषों ने भी इसमें हिस्सा लिया था.

13. नॉर्थ कोरिया के हालात बहुत ‘Funny’ हैं

Buzzfeed

सीरिया में तो आतंकवादियों ने आतंक मचा रखा है पर नॉर्थ कोरिया में तो वहीं के शासक ने अपने ही लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. यहां प्रेम का उत्तर भी गोली से दिया जाता है.

14. एक आख़िरी बार फ़ुर्सत के लम्हें गुज़ार लो

Buzzfeed

सीरिया की बमबारी में इस बुज़ुर्ग का घर बर्बाद हो गया था. जब कुछ बचा ही नहीं, तो शायद ये भी अपने बेडरूम में आख़िरी बार सुकून के कुछ पल बिताना चाह रहे हैं.

15. पुलिसवाले ने ही कर दी रूसी Ambassador की हत्या

Metro

इस पुलिसवाले ने पुतिन का गुस्सा रूसी Ambassador पर निकाला. पुतिन ने एलेप्पो में बमबारी करवाई थी.

16. बर्बादी में भी धनक दिखता है

Buzzfeed

यहां बमबारी में भी इंद्रधनुष दिख रहा है. जब कुदरत हम में फ़र्क नहीं करती, तो हम इंसानों में इतना फ़र्क क्यों करते हैं.

17. ख़ुद को सज़ा देने के लिए भी हिम्मत चाहिए

Buzzfeed

ये व्यक्ति चर्च के सामने ख़ुद को अपने ही गुनाहों की सज़ा दे रहा है. ख़ुद को दर्द देने के लिए भी हिम्मत चाहिए.

18. सब बिखरने के बाद घर लौटे हैं

Buzzfeed

सीरिया के हालात ठीक न होने के कारण बहुत से लोगों ने अपने घर छोड़ दिए थे. ये परिवार लौटा भी तो सिर्फ़ बर्बादी का मंज़र देखने के लिए.

19. सफ़ेद झंडा शायद किसी काम आए

BuzzFeed

आतंकवादियों से बचने के लिए ये आदमी सफ़ेद झंडा लेकर आगे बढ़ रहा है. पता नहीं, इसकी जान बख़्शी गई होगी या नहीं. सीरिया से ऐसी तस्वीरें दर्द ही देती हैं.

20. कुछ पलों के लिए ही सही पर आज़ाद होकर, खुली हवा में सांस तो ले सकें ये लोग

Youtube

Refugees की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. न जाने कितने ही लोगों को अपना घर और देश छोड़कर जाना पड़ा है.

21. Pellets से बचने की कोशिश

BuzzFeed

Pellet Gun से बचने के लिए इस बच्चे ने लकड़ी का सहारा लिया है. कश्मीर में Pellets ने कई मासूमों की ज़िन्दगी तबाह कर दी है.

22. पत्थरबाज़ों से बचने के लिये, भारतीय सेना का ढाल बना युवक

The Quint

कश्मीर के हालात जगजाहिर हैं और वहां पत्थरबाज़ी बहुत आम है.

23. यमुना नदी में पानी नहीं तो बालू से ही स्नान कर जताया विरोध

Twimg

यमुना नदी की अनदेखी से परेशान प्रदर्शनकारियों ने यमुना के बालु से ही स्नान कर लिया. कुछ प्रदर्शकारियों ने तो सूखी नदी में ही तैरने की कोशिश की.

24. तमिलनाडु के किसान कई महीनों से दिल्ली में कर रहे हैं प्रदर्शन

TOI

तमिलनाडु के किसान कई तरीकों से प्रदर्शन कर रहे हैं. अब तक उनकी फ़रियाद नहीं सुनी गई है. अपना पेशाब पीने से लेकर कपड़े उतार कर भी कर चुके हैं प्रदर्शन.

25. गरीबी का आलम देखिए, अपनी पत्नी की लाश को कंधे पर उठाने पर मजबूर हो गया ये आदमी

BBC

पैसे न होने के कारण, इस इंसान को अपनी पत्नी की लाश को कंधे पर ढोकर ही शमशान घाट तक पहुंचाया गया. इंसानियत को शर्मसार करने वाली ये घटना ओडिशा की है.

26. अस्पताल ने नहीं दी लाश ले जाने के लिए गाड़ी

Indian Express

अपनी मरहूम पत्नी को ले जाने के लिए इस बेबस के पास कोई चारा नहीं बचा, तो मोटरसाईकल पर ही रख ली लाश. ये घटना बिहार के पूर्णिया की है.

27. ये है जज़्बा ज़िन्दगी का

The Daily Beast

लंडन ब्रिज पर आईएसआईएस ने हमला करवाया. पर बियर की ग्लास हाथ में पकड़ कर अपनी जान के लिए भागता ये व्यक्ति लंदन की ज़िंदादिली का सुबूत बन गया.

28. आंधी हो या तूफ़ान, इन जनाब को बागबानी करने से कोई नहीं रोक सकता

Daily Mail

बेफ़िक्री सीखना हो, तो इनसे सीखे. पीछे इतना भयंकर तूफ़ान है, पर इन्हें अपने लॉन की काट-छांट से फ़ुर्सत नहीं.

29. कभी खेल-कूद में बीतता था पूरा वक़्त

Ib Times

सीरिया में चल रहे युद्ध ने कई बच्चों से उनका बचपन छीन लिया है. ये दोनों शायद अपने बीते कल को याद कर रहे हैं.

30. इंसानियत अभी बाकी है

WPengine

पान्डा के बच्चे को बचाने के लिये बचावकर्मी ने ये पोशाक पहनी है. Wolong के Hetaoping Center में पान्डा को बचाने के लिये उसे जंगल में ही रखा जाता है. जांच के वक़्त भी इंसान पान्डा की पोशाक पहनकर ही जांच करते हैं.