गर्मी में बारिश की पहली बूंद और ठंड में पहाड़ों व झीलों पर जमी बर्फ़ प्रकृति का हमें दिया एक तोहफ़ा है. ये सुंदर नज़ारा और इस नज़ारे के बीच अपनों के साथ बिताए कुछ पल ज़िंदगी के सबसे अनमोल पल होते हैं. अगर आप उन्हीं पलों को अपनों के साथ जीना चाहते हैं, तो हंगरी की इस बालेटन झील की तस्वीरें देख लीजिए, हो सकता है आपका मन कर जाए यहां जाने का. 

ytimg

ठंड के चलते विंटर वंडरलैंड बन चुकी इस झील का पानी जमकर क्रिस्टल ग्लास जैसा लग रहा है. ये यूरोप की सबसे बड़ी झील है.

इस झील की कुछ बेहतरीन तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं. इसके अलावा आप अगर इस तस्वीर को लेने वाली फ़ोटोग्राफ़र की और तस्वीरों को देखना चाहते हैं, तो उनके इंस्टाग्राम पेज पर देख सकते हैं.

अगर इसकी ख़ूबसूरती ने आपको चौंका दिया है, तो एक बार अपने दोस्तों को भी ज़रूर दिखाइएगा.