कोविड- 19 पैंडमिक की वजह से हमारी जीवनशैली पूरी तरह से बदल गई है. बहुत दिनों के बाद किसी दोस्त से मिलने पर उसे गालियां देकर गले बाद में लगाते हैं, पहले हाथ धोते हैं!
ख़ैर, हाथ साफ़ रखना और सोशल डिस्टेंसिंग तो बनाकर चलना ही और हम चल भी रहे हैं. सबकुछ बदलने के साथ ही हमारे त्यौहार मनाने के तौर-तरीके भी बदल गए हैं. अब हम खुलकर, बेझिझक बाहर जाकर त्यौहार नहीं मना सकते. परिवार के साथ तो अब भी मौज है पर यार-दोस्त के साथ वाली मौज सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही हो रही है.
बीते 22 अगस्त को गणेश चतुर्थी थी. लोग अपनी इच्छा, मन्नत अनुसार गणपति को घर पर रखते हैं, कोई 1 दिन, कोई 5 और कोई इससे भी ज़्यादा दिनों के लिए गणपति घर बैठाते हैं.
पैंडमिक के दौर में लोगों ने चतुर्थी कैसे मनाई, देखिए इन तस्वीरों में-




ADVERTISEMENT




ADVERTISEMENT




ADVERTISEMENT




ADVERTISEMENT

