गंगा-यमुना और सरस्वती की संगम नगरी प्रयागराज में इन दिनों कुंभ मेला चल रहा है. यहां देश और दुनिया के कोने-कोने से श्रद्धालू गंगा स्नान करने पहुंच रहे हैं. तीर्थयात्रियों के इस सबसे बड़े आयोजन की हलचल अब सोशल मीडिया पर भी दिखाई देने लगी है. उन्हीं में से कुछ बेस्ट पिक्चर्स हम आपके लिए छांटकर लाए हैं.
आइए तस्वीरों की मदद से प्रयागराज में हुए इस अद्भुत नज़ारे को ज़ेहन में कैद कर लेते हैं:
हल्के कोहरे और ठंड के बावजूद सुबह से ही घाट लोगों से पटे पड़े थे.
कुंभ मेले में Siberian birds भी पहुंचे हैं.
लोगों ने इस बार स्वच्छ कुंभ यानी मेले परिसर को गंदा न करने की भी शपथ ली.
इस बार प्रयागराज की गलियों भी कुंभ के रंग में रंगी नज़र आईं.
कल्चरल इवेंट्स भी आयोजित किए गए.
ऊपर से देखने पर ये बोट्स दिए के समुह के जैसी टिमटिमाती दिखाई दे रही हैं.
गंगा मैया की पूजा करती कुछ महिलाएं.
कुंभ की भव्यता को निहारती एक विदेशी महिला.
एक और सुंदर वॉल ऑर्ट.
लोगों के मनोरंजन के लिए यहां Giant Wheel भी लगाया गया है.
कुंभ में आपका स्वागत है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी गंगा में डुबकी लगाई.
माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रयागराज में मंत्रिपरिषद् के सदस्यों के साथ कुम्भ में स्नान किया।
— Raja Singh (@TigerRajaSingh) January 29, 2019
हर हर गंगे।#Prayagraj #KumbhaMela2019 pic.twitter.com/gHK9AJXNv8
अपने डॉगी के साथ एक बाबा.
If you want a friend, feed any animal.
— WAJ Webster (@WAJ_Webster) February 4, 2019
The adopted puppy bounces in at #kumbhamela2019 @perryfarrell pic.twitter.com/52YzE4E3b7
फ़ोटो खींचते एक साधु.
High-tech Sanyasi.
— Jugal Kej. (@AgarJugal) January 31, 2019
Awesome pictures from #KumbhaMela2019 pic.twitter.com/bte1pTSvQS
एक बुज़ुर्ग महिला की मदद करता जवान.
Service with smile…#CISF personnel assisting pilgrims during #Kumbh Mela.#KumbhaMela2019 pic.twitter.com/Md3oTJYm7I
— CISF@India (@CISFHQrs) January 22, 2019
कुंभ के आस-पास के घरों पर सुंदर-सुंदर वॉल ऑर्ट भी बनाए गए हैं.
कुंभ में आए हैं तो सेल्फ़ी तो बनती है बॉस.
अभी तक पांच बार जा चूका इस कुम्भ में. हर बार किसी को अन्य प्रदेशों विशेषकर दक्षिण भारत से से आये लोगो के स्वागत एवं उनकी सहायता में ही समय व्यतीत हो गया. स्वयं के लिए मैंने अपनी कुम्भ की एक सेल्फी भी नही ली है . लेकिन एक मित्र ने किसी प्रकार ले लिया जिसको आज भेजा #KumbhaMela2019 pic.twitter.com/oe86jSPgGM
— Chalo Kumbh Chalein (@Balaji_Ankit) January 30, 2019
पक्षी भी आस्था के इस संगम के गवाह बने.
पानी का आनंद लेता एक बच्चा.
गंगा नदी अपनी नाव खेता एख नाविक.
संगम में बोटिंग का लुत्फ़ उठाते पर्यटक.
गंगा में छलांए लगाता एक नागा बाबा.
गंगा तट की सफ़ाई करते लोग.
कुंभ से लाइव रिपोर्टिंग करते कुछ पत्रकार.
अद्भुत,अद्वितीय,अविस्मरणीय।#Kumbhamela2019 pic.twitter.com/4iyEJuQAFn
— kavita Singhh (@Kavitasingh_1) February 4, 2019
कड़ाके की ठंड भी लोगों की आस्था को कम नहीं कर पाई.
“अजय सिंह बिष्ट” चाहे जितने भव्य कुंभ के दावे करें लेकिन आम श्रद्धालु कड़ाके की ठंड में भी खुले आसमान के नीचे है
— Allahabad Congress (@INCAllahabad_) February 3, 2019
यह हमारी भारतीय संस्कृति और श्रद्धालुओं की आस्था की ताकत है जो इनकी “धर्म संसद” और “फाइव स्टार आडंबर” की मोहताज नहीं है#Kumbhamela2019 #MauniAmavasya pic.twitter.com/sqylzyAhPZ
घाट की ओर जाते दो बाबा.
रात के अंधेरे में नदी के बीच जगमगाती एक बोट
गंगा में दिया छोड़ता एक शख़्स.
सूर्यास्त, कुंभ और नाव.
चलो कुंभ चलें.
भारतीय संस्कृति को दिखाता एक और वॉल ऑर्ट.
चाय तो भारतीय संस्कृति का हिस्सा है.
गंगा आरती.
बजरंग बली.
स्ट्रीट ऑर्ट का एक और उम्दा नमूना.
सुभाष चंद्र बोस का एक ख़ूबसूरत Portrait.
चित्रों के ज़रिये कहानियां भी बयां की गई हैं.
नदी की ख़ूबसूरत तस्वीर कैद करने की कोशिश करता एक फ़ोटोग्राफ़र.
कुंभ के लिए तैयार होता प्रयागराज.
क्यों दिल को सुकून मिला न कुंभ 2019 की ये तस्वीरें देखकर!