गंगा मिशन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में बहने वाली 36 नदियों का जल दूषित हो चुका है. हिमालय से निकलने वाली गंगा की बात करें, तो यहां से निकलते समय इसका पानी क्रिस्टल क्लीयर होता है, लेकिन शहरों तक पहुंचते-पहुंचते ये किसी गंदे नाले जैसी दिखाई देने लगती है. गंगा को बचाने के लिए सरकार दशकों से जुटी हुई है, लेकिन आज तक वो कामयाब नहीं हो पाई. ये हाल तब है जब गंगा करोड़ों लोगों की आस्था का प्रतीक है.
आजकल सोशल मीडिया पर गंगा की दयनीय स्थिति की कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए जा रहे हैं. इन्हें देखकर आपको भी एहसास हो जाएगा कि ये समस्या कितना विकराल रूप धारण कर चुकी है.
1. हेमकुंड में बना कचरे का पहाड़
2. कोलकाता में गंगा का हाल
3. लक्ष्मण गंगा से कुछ दिनों पहले 15 क्विंटल कचरा निकाला गया था
4. गंगा किनारे लगा कचरे का ढेर
5. गंगा नदी में डायरेक्ट गिरता वाराणसी शहर का सीवेज
Reality of Sewage management in Varanasi : whole management is being ran on assumptions! No one knows how much is the MLD sewage generated in city, how much MLD sewage is being treated at present STPs, what is the quality of treated sewage, is it innocuous? Where r lab reports! pic.twitter.com/EzaZmoutZ5
— Vijaya nath Mishra (@MishraVn) July 11, 2019
6. पटना के काली घाट पर मौजूद प्लास्टिक का कचरा
7. बाण गंगा में प्रदूषित जल के चलते मछलियों की जान जा रही है
8. वाराणसी में गंगी नदी की दयनीय स्थिति दिखाता एक वीडियो
Blissful life at ghats of #Ganges. This development has taken place after #Hon’ble PM Shri #NarendraModi got elected from this constituency. Eco friendly lights make evenings at ghat more pleasant and enjoyable.#varanasi #india #incredibleindia #natgeotravellerindia pic.twitter.com/AK7YZtbuCN
— Rajiv Srivastava (@rajiv_imazinind) July 9, 2019
9. गंगा घाट किनारे लगा कचरे का ढेर
10. बनारस से आया एक और वीडियो
Basic problem with all the Ganga cleaning plans ( Ganga Action Plan I or II or Namami Gange) is the improper execution of the plan in the respective cities. These pics are of the sewerage system of Varanasi, yesterday. It seems to be collapsed n whole sewage going in Ganga. pic.twitter.com/yQ4MY0mGcw
— Vijaya nath Mishra (@MishraVn) July 8, 2019
11. एक और नाले का पानी गंगा को दूषित करता हुआ
12. गंगा में गिरते सीवेज की एक और तस्वीर
13. गांधी घाट पर इकट्ठा हुआ कचरा
14. दुर्गा पूजा के बाद पश्चिम बंगाल में गंगा कुछ ऐसी दिखाई देती है
15. काशी में गंगा का हाल
काशी में, गंगा तेरा पानी अमृत! pic.twitter.com/rRDUz2csjH
— Vijaya nath Mishra (@MishraVn) July 8, 2019
अंत में हम आपसे यही कहना चाहेंगे कि जितना जल्दी हो सके हमें गंगा को बचाने के लिए अपने स्तर पर कोशिश करनी चाहिए क्योंकि जल नहीं तो हमारा कल भी नहीं.