साफ़-सफ़ाई के मामले में इंदौर का कोई जवाब नहीं. शहरवासियों की मेहनत और प्रयास ने ही इसे 4 बार देश के सबसे स्वच्छ शहर का दर्जा दिलाया. इसके अलावा 2021 तक इंदौर देश का पहला साइलेंट शहर बनने के लिए कार्यरत है.
कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर शहर के सब्ज़ी बाज़ार की तस्वीरें शेयर की जा रही थी. कमाल की बात ये है कि शहर के बाकि हिस्सों की तरह इंदौर का सब्ज़ी बाज़ार भी काफ़ी स्वच्छ दिख रहा था. इसमें कोई दोराय नहीं कि पिछले कुछ वर्षों में इस शहर में काफ़ी बड़े लेवल पर अच्छे बदलाव देखने को मिले हैं.
फिर चाहे बात स्वच्छता की हो या कचरे से उपयोगिक प्रोडक्ट्स बनाना हो, इंदौर देश के बाकि शहरों के लिये बेहतरीन उदाहरण पेश कर रहा है.
इन तस्वीरों में आपको शहरवासियों के अनुशासन और स्वच्छता की झलक दिख जायेगी:
1.
2.
3.
In India’s cleanest city, my home town Indore. It’s so clean, and I am so proud to be part of entire drive to make Indore cleanest city in the country in its initial days. Will be in #MadhyaPradesh for 3 days. #MyTravel #MondayMotivation #Elections2019 #PradeepAnalysis pic.twitter.com/B34dpqTSoP
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी) (@pradip103) April 22, 2019
4.
Visit to Indore is always inspirational & motivational. It’s neat,clean,tidy with a Gr8 sense of pride amongst its citizens. Household segregation of waste, NGO involvement,night cleaning & sweeping, heavy fines,waste to compost & methane on which buses operate. Fabulous! pic.twitter.com/J2RnlDSpHx
— Amitabh Kant (@amitabhk87) October 18, 2019
5.

6.
Indore, India. The cleanest city in India and the most delicious!! pic.twitter.com/Bs3OwDTndW
— Heather Collins (@Hollins84) February 18, 2020
7.

8.

9.

10.
Sabji Mandi- Indore the cleanest city of India pic.twitter.com/e4F8IKm1bp
— श्रोत्रिय ब्रह्मनिष्ठः (@TrueIndoIogy) February 1, 2020
11.
I am in Indore for my Alumni meet at IIM Indore.
— Learner Vivek Bajaj (@vivbajaj) February 7, 2020
I must tell you, I am so impressed with this city. What amazing work is done by the local municipality here.
The city is clean, colourful and happy.
If you are from Indore, take a bow. pic.twitter.com/j1Lp2tBDTH
12.

13.

14.

15.
16.
17.

18.

19.

20.

21.

22.

23.

इस शहर का हर एक इंसान स्वच्छता और अनुशासन के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी को बख़ूबी समझता है. यही वजह है कि बाकि शहरों की अपेक्षा इंदौर काफ़ी तेज़ रफ़्तार से आगे बढ़ रहा है. अगर देश का हर नागरिक ये समझदारी दिखाये, तो हिंदुस्तान का कोना-कोना चमक उठेगा.
Well Done, इंदौरवासियों!
Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.