ऑस्ट्रेलिया जल रहा है. पिछले कई महीनों से वहां के जंगलों में भीषण आग लगी हुई है, जिस पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है. हमसे हज़ारों मील दूर बसे इस देश से लगातार आ रही तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं. वहां पर इंसान ही नहीं जानवर भी इस आग की चपेट में आकर अपनी जान गंवा रहे हैं. सिंतबर महीने में लगी इस आग को बुझाने के लिए ऑस्ट्रेलिया में रेस्क्यू अभियान युद्ध स्तर पर जारी है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस आग की चपेट में आकर अब तक लगभग 50 करोड़ पशु-पक्षी मारे जा चुके हैं. वहां पर पाए जाने वाले कोएला(एक प्रकार का जानवर) और कंगारुओं की आबादी पर भी इसका बुरा असर देखने मिल रहा है.

न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया राज्य के जंगलों में लगी आग ने घरों को तबाह कर दिया और इसके कारण हज़ारों लोग तथा पर्यटक तटीय क्षेत्र की ओर जाने पर मजबूर हो गए. वहां की सरकार ने पर्यटकों को इस इलाके को तुरंत खाली करने का आदेश दिया है. कई इलाकों में आपात काल लगा दिया गया है.
What have we done…? pic.twitter.com/4GIx2cwn05
— Bhavik Lathia (@bhaviklathia) January 6, 2020
ख़बर है कि मलाकूटा शहर के लगभग 4 हज़ार लोग अपनी जान बचाने के लिए तटीय इलाकों की ओर भाग गए हैं. 1200 से अधिक घर इस आग की चपेट में आकर खाक़ हो चुके हैं. इस आग में लगभग 20 लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं.
इस आग का असर अब न्यूज़ीलैंड पर देखने को मिल रहा है. इस देश की तरफ से आ रही हवाओं के चलते वहां का आसमान नारंगी रंग का हो गया है.
AUSTRALIA IS ON FIRE
— mia-rose (@decolIote) January 3, 2020
15 dead, 14 missing
500 MILLION animals are dead
250 MILLION TONNES of CO2 released
11.3 OR MORE MILLION HECTARES OF LAND BURNING
nobody has been talking about it, little to none media coverage #AustraliaBurning #AustraliaOnFire pic.twitter.com/r05pu7kyUJ
कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलिया में आपातकालीन स्थिति है. इसके कारण वहां की जनता भी अपनी सरकार का मुखर हो कर विरोध कर रही है. चलिए तस्वीरों के ज़रिए ऑस्ट्रेलिया की व्यथा को समझने की कोशिश करते हैं:
1. आग की वजह से बेघर हुए लोग बस-कार आदि में रहने को मजबूर हैं.

2. घर में लगी आग को स्वयं ही बुझाने की कोशिश करती एक महिला.

3. पहाड़ी इलाकों में आग से उठे धुएं के चलते दिन में भी रात जैसा अंधेरा छाया हुआ है.

4. Merimbula Beach पर बहकर आई जंगलों में लगी आग की राख.

5. वहां पर पीने के पानी की भी कमी हो गई है.

6. जली हुई कारें.

7. अपने परिवार को रेस्क्यू करता एक शख़्स.

8. ऑस्ट्रेलिया की एक खाड़ी में उठे धुएं का ग़ुबार.

9. प्रदूषण की मार भी झेल रहे हैं लोग.

10. आग बुझाने के लिए आगे बढ़ती फ़ायर फ़ाइटर्स की टीम.

11. आग की वजह से लोग क्रिसमस और न्यू ईयर जैसे त्योहार भी नहीं मना पाए.

12. आग से तबाह हुआ एक घर.

13. इस कार को जलते हुए पेड़ की चपेट में आने से बचाया गया.

14. ख़ुद की जान बचाने के लिए फ़ायर बंकर में मौजूद एक शख़्स.

15. नासा द्वारा स्पेस से ली गई ऑस्ट्रेलिया की तस्वीर. रेड स्पॉट्स में लगी आग को दिखाया गया है.

16. गर्मी से राहत पाने के लिए झील में नहाते कुछ लोग.

17. हेलीकॉप्टर से भी आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

18. आग बुझाता एक दमकल कर्मी.

19. पर्यटक भी ऑस्ट्रेलिया छोड़ कर जा रहे हैं.

20. लोग घर को छोड़कर जाने को मजबूर हो गए हैं.

21. हज़ारों लोग गर्मी से बचने के लिए समुद्री तटों के आस-पास इकट्ठे हो गए हैं.

22. यहां के नागरिक बोट के ज़रिये अन्य देशों में भी पलायन करने लगे हैं.

23. जानकारों का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में आग लगना सामान्य बात है. लेकिन ग्लोबल वार्मिंग के चलते इस बार ऑस्ट्रेलिया में आग का भीषण असर देखने को मिल रहा है.

24. आग पर काबू पाने की कोशिश करते दमकल कर्मी.

25. आग का शिकार हुआ एक कंगारू.

वहां से आई कुछ और तस्वीरें:
26.

27.

28.

29.

30.

31.

32.

33.

34.

35.

ईश्वर से यही प्रार्थना है इस आग पर जल्द जल्द काबू पा लिया जाए.