लॉकडाउन के इन दिनों में हमने ख़ुद को तो बाहर जाने से रोक लिया है, लेकिन हमारे बालों को बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है. अब चूंकि बाल बढ़ रहे हैं, तो उन्हें काटना भी ज़रूरी है. मगर हमारी मज़बूरी ये है कि हम बाल कटवाने भी बाहर नहीं जा सकते. इसलिए कुछ लोग अपने या अपने परिवारवालों के बाल ख़ुद ही काटने लगे हैं. पर बाल काटना बालकों(बच्चों) का खेल नहीं. इसलिए कुछ लोग इसका ख़ामियाज़ा अपने हेयर स्टाइल की बलि चढ़ा कर भुगत रहे हैं.
कैसे? इन तस्वीरों को देख कर सबकुछ ख़ुद-ब-खुद समझ आ जाएगा.
1. इनकी पत्नी ने इनका ये हाल कर दिया
Hubby needed a trim and we figured, why not? How bad a job could I possibly do? #coronacut #thehorror pic.twitter.com/oRCRZOcgj8
— LeAnne Cantrell (@kidsensela) April 6, 2020
2. ये कोरोना कट तो नहीं?
3. इसे घर पर मत आज़माना
4. ये है Quarantine Cut
5. लगता है ये साधू बनना चाहते हैं
6. ये थोड़ा ठीक-ठाक लग रहा है
7. कटिंग से चोटी बना डाली
8. मैं कैसा लग रहा हूं?
9. इनके साथ तो बहुत बुरा हुआ
10. प्यार जताने का नया तरीका
11. ये कूल नहीं फूल लग रहे हैं
12. इतने भी क्यों छोड़े…
13. लगता है ये इनका लक्की नंबर है
When you gotta get a #Coronacut but your hero is @Burnzie88! #mohawkmoawesome #sjsharks @SanJoseSharks @spittinchiclets pic.twitter.com/2ae17kzLql
— Matt Sanchez (@ntrlhattrick) April 20, 2020
14. हेयर स्टाईल है या फिर…
15. इसे आज़माने की कोशिश भी न करना
When you’ve got one chance and you properly go for it. 😅
— Official Corona Cuts (@CoronaCuts) April 4, 2020
Nominate your mates, then tag us in your pic’s caption for a chance to feature on our page! 🤳🏼
📸 Featuring:- Pol1899#coronacut #covidcut #homehaircut #coronameme #stayhomesavelives #lockdown #badhaircut #covid19 pic.twitter.com/uFFcroD5GQ
16. हे भगवान!
17. इसे आप कितने नंबर देंगे?
18. ये अपने दादा जी जैसे दिखने लगे हैं
19. ऐसा लग रहा है जैस स्ट्रॉ बिखर गए हों
20. अरे रे रे रे…
21. इसके बाद पति और पत्नी में बहुत झगड़ा हुआ होगा
22. इन्होंने ये क्या किया है आपको समझ में आया?
When you let your 3 teenagers freely cut your hair and beard…and leave it for the weekend. 😂 #coronacuts pic.twitter.com/WIOgc55ddf
— Shelisa Welde (@OHEWelde) April 11, 2020
इन्हें देखकर मैं तो यही सोच रहा हूं कि कुछ दिनों के बाद सैलून में ही बाल कटवा लेंगे.
Life से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.