आजकल मार्केट में बहुत सी सस्ती कारें उपलब्ध हैं, इनकी मदद से आम आदमी भी कार से चलने का अपना सपना पूरा कर सकता है. लेकिन 20वीं सदी की शुरुआत में कार्स को लग्ज़री आइटम माना जाता था. तब बहुत कम लोगों के पास कार हुआ करती थी और जिसके पास होती थी, उसे रईस समझा जाता था. लेकिन उस ज़माने की कार्स भी क्या कार्स होती थीं.

आज हम आपको कुछ ऐसी ही कार्स के बारे में बताएंगे जो विंटेज होने के साथ ही अपने साथ एक इतिहास संजोए हुए हैं.

1. Chevrolet Corvette 

indiatimes.in

1953 में लॉन्च हुई इस कार को एक स्पोर्ट्स कार के रूप में मार्केट में उतारा गया था. पहले तो इसे कम तवज्जो दी गई, लेकिन साल 1956 में इसे V8 इंज़न के साथ उतारा गया. तब इसकी बिक्री तेज़ी से बढ़ गई थी. 

2. Ford Thunderbird 

indiatimes.in

पर्सनल कार की कैटेगरी में लॉन्च हुई ये कार स्पोर्ट्स कार को टक्कर देती थी. V8 इंज़न के साथ मिलने वाली ये सस्ती कार थी. ये अधिकतम 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकती थी.

3. Cadillac Eldorado 

indiatimes.in

1952 में इसका प्रोडक्शन शुरू हुआ था. ये एक कनवर्टिबल कार थी, जो आते ही लग्ज़री की पहचान बन गई थी. ये अपने लुक को लेकर काफ़ी फ़ेमस हुई थी. 

4. Bugatti Type 57 SC 

indiatimes.in

बुगाटी के इस मॉडल का उत्पादन 1934 में शुरू हुआ था. इस कार का आकर्षक लुक हर किसी को भाता था. इसमें कम आवाज़ करने वाला इंजन लगा हुआ था. साल 2009 में इस कार को एक शख़्स ने 26 करोड़ रुपये में ख़रीदा था.  

5. Ford Mustang 

indiatimes.in

1962 लॉन्च हुई ये कार सस्ते दाम पर मिलने वाली बेस्ट स्पोर्ट्स कार थी. इसका लंबा हुड, स्मार्ट डिज़ाइन लोगों को बहुत पसंद आता था. पोनी कार्स में सबसे पहले इसी का नाम आता था. 

6. Mercedes 300SL Gullwing 

indiatimes.in

ऊपर की ओर खुलने वाले दरवाज़ों के साथ ये बहुत ही शानदार कार थी. 1954 में इस कार ने आते ही मार्केट में धूम मचा दी थी.

7. The Jaguar E-Type 

indiatimes.in

ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी Jaguar(अब भारतीय) की ये कार 1961 से 1975 तक खूब बिकी थी. स्पोर्ट्स कार की कैटेगरी में Disc Brakes, Rack-And-Pinion Steering और Independent Front जैसे फ़ीचर्स के साथ मिलने वाली ये बेस्ट कार थी.

8. Porsche 356 

indiatimes.in

हल्की और फुर्तिली स्पोर्ट्स कार थी Porsche 356. इसका मोटरस्पोर्ट्स की सफ़लता और लोकप्रियता में बहुत बड़ा योगदान है. इसे आखिरी बार करीब 69 लाख रुपयों में नीलाम किया गया था.

9. BMW M1 

indiatimes.in

1970 में Lamborghini और BMW ने साथ मिलकर एक कार बनाने का फैसला किया था. लेकिन किन्हीं कारणों से ऐसा हो न सका. इसके बाद BMW ने अकेले एक इस स्पोर्ट्स कार का निर्माण किया था. 

10. Premier Padmini 

indiatimes.in

1974-2000 तक इस कार का निर्माण भारत में Premier Automobiles Limited करती थी. इसकी मार्केटिंग का काम Fiat के पास था. ये कई वर्षों तक भारतीयों की फ़ेवरेट कार बनी रही थी.  

11. Contessa 

indiatimes.in

इस कार का निर्माण भारत में Hindustan Motors ने 1984-2002 तक किया था. ये अपने ज़माने में लोगों की पहली फ़ैमिली कार हुआ करती थी. 

इनमें से कौन सी विंटेज कार आपको सबसे अधिक पसंद है, कमेंट कर हमसे शेयर करना न भूलें.