ये बात किसी से छुपी नहीं है कि हमारा देश भारी जल संकट से जूझ रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले 6 महीने में देश के करीब 21 शहरों में भूमिगत जल ख़त्म हो जाएगा. तमिलनाडु ने इसी साल मार्च में अपने 24 ज़िलों को सूखाग्रस्त घोषित कर दिया था. चेन्नई में तो जल संकट अपने चरम पर पहुंच गया है. हालात ये हो गए हैं कि वहां पर हर रोज़ शहरों में 15000 टैंकर पानी लेकर पहुंच रहे हैं, लेकिन फिर भी पानी की कमी बनी हुई है.
अब इस समस्या से इतने सारे लोग परेशान हैं, तो इसका हल भी निकाला जाना ज़रूरी है. इसके लिए चेन्नई के लोग ख़ुद ही आगे आए हैं और पानी बचाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं. चलिए जानते हैं कि कैसे वहां के लोग पानी की एक-एक बूंद को बचाने में जुटे हुए हैं…
1. घर से काम करना
चेन्नई की कई आईटी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों से घर से काम करने के लिए कहा है. साथ ही जो कर्मचारी वर्क फ़्रॉम होम करने के बजाए दफ़्तर आ रहे हैं, उन्हें टॉयलेट में कम से कम पानी यूज़ करने की हिदायत दी गई है.
2. बिग बॉस
बिग बॉस तमिल के होस्ट और सुपरस्टार कमल हासन ने शो के निर्माताओं को इस बार बिग बॉस के घर में स्वीमिंग पूल नहीं बनाने का आग्रह किया है. साथ ही उन्होंने प्रतिभागियों से कहा कि वो कम से कम पानी का इस्तेमाल करें.
3. गाड़ी धोने के लिए ड्राई वाश
ऑटोमोबाइल कंपनी रॉयल इनफ़ील्ड अपनी मोटरसाइकिलों को धोने के लिए ड्राई वॉश तकनीक का इस्तेमाल करने का प्लान बना रही है. इसके शहर में 21 आउटलेट हैं, जहां पर मोटरसाइकिलों को धोने में करीब 18 लाख लीटर पानी बचेगा.
4. इडली खाने से बचेगा पानी
चेन्नई के एक शख़्स ने सोशल मीडिया पर स्कूल के छात्रों को लंच में इडली और कांटा यानी फ़ोर्क लाने को कहा है. इस तरह लंच में खाना खाने के बाद हाथ धोने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी और अधिक से अधिक पानी की बचत भी होगी.
5. बारिश के पानी वाले सीन नहीं होंगे शूट
तमिल फ़िल्म इंडस्ट्री ने ये फ़ैसला लिया है कि जब तक राज्य में जल संकट है, तब तक बारिश या फिर स्वीमिंग पूल वाले सीन शूट नहीं किए जाएंगे. साथ ही ऐसी स्क्रिप्ट्स पर फ़िल्में नहीं बनाने का फैसला लिया गया है, जिनमें पानी के सीक्वेंस हों.
6. बाथ टब में स्नान
चेन्नई के पेरंबूर में रहने वाले एंटनी राज और उनकी फ़ैमिली ने बाथ टब में नहाना शुरु कर दिया है. नहाने के बाद वो बाथ टब में बचे पानी को टॉयलेट के फ़्लश में इस्तेमाल करते हैं. इस तरह वो पानी को री-यूज़ कर पानी को बचा रहे हैं.
7. एसी के पानी से नहाना
शहर के कुछ लोग एसी से निकने वाले पानी को बाल्टी में इकट्ठा कर उसका यूज़ नहाने के लिए कर रहे हैं. कुछ लोग इसी पानी से गाड़ियां भी धो रहे हैं.
8. सेलेब्रिटी भी पानी बचाने के टिप्स दे रहे हैं
साउथ इंडियन फ़िल्मों की मशहूर गायिका चिन्मयी श्रीप्रदा ने जून में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखी. उन्होंने इसमें बताया कि वो कपड़े धोने के लिए फ़्रेंडली डिटर्ज़ेंट का इस्तेमाल करती हैं और वॉशिंग मशीन में बचे पानी को पौधों में डाल देती हैं.
9. आरओ के पानी का इस्तेमाल
शहर के लोग आरओ से निकलने वाले वेस्ट पानी को लोग बर्तन धोने, पोछा लगाने और पौधों को पानी देने में दोबारा इस्तेमाल कर रहे हैं.
10. वर्षा जल संरक्षण
वेल्लूर में रहने वाले डॉक्टर कंडासामी सुब्रमणि ने अपनी कार पार्किंग के नीचे एक वाटर टैंक बनवाया है. इसमें वो बारिश का पानी इकट्ठा करते हैं. उनका कहना है कि इस तरह वो हर साल करीब 60,000 लीटर पानी बचा लेते हैं.
तो देखा आपने संकट के वक़्त कैसे चेन्नई शहर का हर तबका एक जुट होकर इस समस्या से निपट रहा है. हमें भी उनसे सीख लेने की ज़रूरत है.