लेबनान की राजधानी बेरूत में 4 अगस्त को हुए धमाके में अब तक 149 लोगों की मौत हो चुकी है और 5,000 से अधिक लोग घायल हैं. ये धमाका बेरूत बंदरगाह पर सालों से पड़े अमोनियम नाइट्रेट में लगी आग की वजह से हुआ. राहतकर्मी अभी भी धमाके के बाद मलबे के ढेर में तब्दील हुई इमारतों से घायलों को निकालने के बचाव अभियान में जुटे हुए हैं.
इस धमाके से जो शॉकवेव उठा था उससे बेरूत से 9 किलोमीटर दूर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की खिड़कियों के शीशे तक टूट गए. इस धमाके की आवाज़ 200 किलोमीटर दूर साइप्रस में भी सुनाई पड़ी थी. आप इसी से ही अंदाज़ा लगा सकते हैं कि ये विस्फोट कितना ख़तरनाक था.
इस विस्फोट के बाद चारों तरफ हाहाकार मच गया. हर तरफ घायल लोगों की चीखें सुनाई दे रही थीं. इस विस्फोट की भयावहता को दर्शाती कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. इन्हें देख आपको भी ये अंदाज़ा लग जाएगा कि बेरूत किस दर्द से गुज़र रहा है.
1. धमाके से आसमान में उठे धुएं का गुब्बार
2. मलबे के ढेर में अपनों को तलाशते लोग
3. हादसे के पहले और बाद की तस्वीर
Beirut, LEBANON. Before…and after the blast yesterday 😔🖤 Let’s pray for them..🙏 pic.twitter.com/pUnSwgN99K
— Sìtärä (@sitarapk) August 6, 2020
4. मलबे के ढेर में तब्दील हुई इमारतें
5. घायल को अस्पताल ले जाता एक शख़्स
6. बचाव कार्य में जुटे पुलिस कर्मी
7. अस्पताल के बाहर हैरान-परेशान लोग
8. आग बुझाने की कोशिश में जुटा राहत दल
9. मलबे के टुकड़े कई सैंकड़ों मीटर दूर तक गिरे
10. घायल को जैसे तैसे अस्पताल पहुंचाते कुछ लोग
11. अस्पताल में भीड़ के कारण डॉक्टर्स को घायलों का बाहर ही इलाज करना पड़ा
12. दर्द से कराहता एक शख़्स
13. अभी तक इमारतों से धुआं उठ रहा है
14. एक घायल शख़्स की मदद करते कुछ लोग
15. लोगों को स्ट्रेचर के बिना जो मिला उसी पर लेटा कर अस्पताल पहुंचाया गया
16. हादसे की जांच में जुटे अधिकारी
17. अभी भी मलबे के ढेर से घायलों को निकाला जा रहा है
18. विस्फोट में घायल हुए एक शख़्स को संभालते कुछ लोग
19. बेरूत बंदरगाह पूरी तरह तबाह हो गया है
20. इस धमाके तबाह हुए अपने घर को देखता एक शख़्स
21. लोगों को बचाने के लिए आगे बढ़ता राहत दल
22. लोग घायलों को अपनी कार में अस्पताल पहुंचा रहे थे
23. हेलीकॉप्टर से पानी भर-भर कर आग पर डाला जा रहा था
24. हादसे के दर्द को बयां करता एक शख़्स
25. रास्ते से मलबा हटाते कुछ लोग ताकि घायलों को ले जाने में आसानी हो
Life से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.