भारत जैसे देश में आर्म्ड फ़ोर्सेस के लिए सम्मान और इज़्ज़त अलग लेवल पर होती है. हमारे लिए फ़ोर्स के लोग वो लोग हैं, जो देश की सुरक्षा-सम्मान के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर करने को तैयार रहते हैं. हालांकि US नेवी के एक अफ़सर ने मज़े-मज़े में कुछ ऐसा किया कि नेवी को उसके लिए माफ़ी मांगनी पड़ी.
हुआ ये कि वॉशिंगटन के Okanogan काउंटी के लोगों को आसमान में Penis जैसी एक आकृति दिखी. पहले तक उन्हें समझ नहीं आया कि ये किसकी कारिस्तानी है, लेकिन बाद में ये साफ़ हो गया कि ये ‘डिज़ाइन’ किसने बनाया. Okanogan के आसमान में गश्त लगाते नेवी पायलट के इस कारनामे को देख कर लोग धीरे-धीरे ट्वीट करने लगे.
The most monumental thing to happen in omak. A penis in the sky pic.twitter.com/SM8k1tNYaj
— Anahi Torres (@anahi_torres_) November 16, 2017
किसी ने कहा कि उनके शहर में इससे ऐतिहासिक चीज़ पहले कभी नहीं देखी गयी. सोशल मीडिया पर वायरल होने के फ़ौरन बाद ही नेवी अफ़सर का बयान आया कि वो अपने पायलट की इस हरकत के लिए माफ़ी मांगते हैं. इसके लिए वो अपने पायलट को ज़िम्मेदार मानते हैं.
जिस जांबाज़ पायलट ने ये कारनामा किया था, उसे ग्राउंड कर लिया गया है और इसकी पुष्टि भी की गयी है. वैसे ये तो होना ही था.
इसलिए कहते हैं, ‘बेटा जोश में होश नहीं खोना चाहिए’.