रूस में एक पैसेंजर जेट को तीन बवंडरों के पास से होते हुए लैंड करना पड़ा. रूस के Sochi के तट पर अचानक से 3 भयंकर बवंडर बन गए. तट पर खड़े Sochi के लोगों ने दिल दहला देना वाला वीडियो शूट किया. ये काफ़ी डरावना था, क्योंकि ज़रा सी गड़बड़ होती और कई जानें जा सकती थी. पर पायलट की सूझबूझ के कारण सभी जानें बच गईं.
लैंडिंग के वक़्त पैंसजर्स को काफ़ी झटके महसूस हुए होंगे, पर जान बची तो लाखों पाए.
ख़बरों के अनुसार, उसी दिन Black Sea में 12 Waterspouts बने, जिसके कारण कई हवाईजहाज़ों को दूसरे एयरपोर्ट्स पर लैंड करना पड़ा. Waterspouts असल में समुद्र में उठने वाले बदल के चक्रवात को कहते है. ये काफ़ी ऊंचे होते हैं.
तट पर खड़े कई लोगों ने ये वीडियो लिया है और इस पूभी री घटना की तस्वीरें खींची.
यहां देखें वीडियो-