11 अप्रैल की रात बहुत ख़ास होने वाली है. आज चांद अपने पूरे शबाब पर होगा और आपको इसका रंग भी रोज़ की तरह नहीं दिखेगा. आज का चांद ‘Pink Moon’ कहलायेगा. इसकी खूबसूरती किसी को भी मोह सकती है.

ऐसा नहीं है कि आज चांद का रंग गुलाबी हो जाएगा, लेकिन ये प्रथा नेटिव अमेरिकन्स ने शुरू की थी, जो हर Full Moon को नाम दे दिया करते थे. बसंत ऋतु में अमेरिका में Moss Pink Herb या Wild Ground Phlox Flower अप्रैल के महीने में लहलहाता है और उसी के प्रसंग में इस Full Moon का नाम है Pink Moon. इतना ही नहीं, कुछ लोग इस चांद को Sprouting Grass Moon, The Egg Moon या The Full Fish Moon भी कहते हैं.

अप्रैल की पूर्णिमा यानी Full Moon कई कारण से दुनियाभर में ख़ास होता है. अप्रैल के Full Moon के बाद Good Friday और Easter मनाया जाता है. इसके साथ ही हिन्दूओं के लिए हनुमान जयंती और यहूदियों के लिए Passover की शुरुआत होती है.

अप्रैल के अलावा ऐसे ही हर महीने के Full Moon को अमेरिका में एक अलग नाम दिया गया है.

Jan : Wolf Moon

Feb : Snow Moon

Mar : Worm Moon

Apr : Pink Moon

May : Flower Moon

Jun : Strawberry Moon

Jul : Buck Moon

Aug : Sturgeon Moon

Sep : Harvest Moon

Oct : Hunter’s Moon

Nov : Beaver Moon

Dec : Cold Moon

तो आज Full मून देखना नहीं भूलना, क्या पता इस पूर्णिमा Pink Moon आपकी ज़िंदगी में कुछ रंग भर दे.

Image Source: Metro