US के एक Pizza पार्लर के पास है एक ऐसा स्पाइसी Pizza, जिसे खाकर औरतों को लेबर पेन उठ जाता है. North Carolina में स्थित इस Pizza पार्लर का Buffalo Wing Pizza इन दिनों चर्चा में है और वजह भी बड़ी ही अजीबोग़रीब है.
बीते हफ़्तों में तीन महिलाओं ने दावा किया है कि ये Buffalo Wing Pizza खाकर उन्हें लेबर पेन शुरू हो गया था.
नयी-नयी मां बनी Henley Schmiedel ने कहा कि वो अपने दोस्तों के साथ इस पार्लर में Pizza खाने गयी थी. वहां से आने के कुछ घंटों बाद ही उन्हें लेबर पेन शुरू होने के कारण अस्पताल ले जाना पड़ा.
रेस्टोरेंट के मालिक Michael Adams बताते हैं कि जब पहली महिला ने ये पोस्ट किया कि यहां का Pizza खाकर उसे लेबर पेन शुरू हो गया, तो कुछ अन्य महिलाओं ने भी इस बात को माना.
वैसे ये कहा जाता है कि स्पाइसी खाने से लेबर पेन हो सकता है, पर ऐसी घटना पहले नहीं देखी गयी थी. अब इस पार्लर में कई गर्भवती महिलाएं आने लगीं हैं.