पुलवामा अटैक के करीब 14 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट पर एयर स्ट्राइक की थी. जिसके जवाब में पाकिस्तान के लड़ाकू विमान F-16 आकाश सीमा का उल्लंघन करते हुए भारतीय सीमा में घुस आये थे और उनको मुंहतोड़ जवाब देते हुए विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का विमान मिग-21 कैश हो गया, और उनको पाकिस्तान आर्मी ने कैद कर लिया था. उसके बाद अभिनंदन को 60 घंटों के लिए पाकिस्तान की कैद में रखा गया था.
पाकिस्तान ने शान्ति का सन्देश देते हुए विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने का फ़ैसला किया और वो 1 मार्च को भारत लौटे. अभिनंदन की वतन वापसी को लेकर पूरे देश में, मीडिया, सोशल मीडिया हर जगह जश्न का माहौल था. लोगों ने नाच-गा कर अपने हीरो की वतन वापसी पर खुशियां मनाईं.
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्विटर पर अभिनंदन के लिए शुभ संदेशों की बाढ़ सी आ गई. इन्हीं मैसेजेज़ में एक कविता जिसका शीर्षक, ‘सबके बस की बात नहीं’, है को इंडियन एयर फ़ोर्स ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया:
आप इस कविता को यहां पढ़ सकते हैं:
सबके बस की बात नहीं
— Indian Air Force (@IAF_MCC) March 10, 2019
जो किया तुमने अभिनंदन,
वह सबके बस की बात नहीं।
आखेटक का किया आखेट,
यह सबके बस की बात नहीं।…
… जननी, जन्मभूमि का गौरव हो तुम,
सर्वोच्च शिखर पर तुम्हें बिठाते हैं।
जो तुम कर पाए एक जीवन में,
वह सबके बस की बात नहीं। — विपिन 'इलाहाबादी'.
Jai Hind pic.twitter.com/rLhhqFHf13
ये कविता विपिन ‘इलाहाबादी’ नाम के एक यूज़र ने अभिनंदन की वापसी के एक दिन बाद यानि 2 मार्च को लिखी थी. इस कविता में वायुसेना के पायलट द्वारा पाकिस्तान में रहने के दौरान दिखाई गई शक्ति, शांति और सूझ-बूझ की सराहना करती है. अभिनंदन के संतुलित, शांत और सरल स्वभाव ने पूरे राष्ट्र को आकर्षित किया है और उनकी इसी खूबी को इस कविता में पिरोया गया है.
इस कविता को ट्विटर यूज़र्स ने हाथों-हाथ लिया:
Jai Hind pic.twitter.com/WwFy0mzX6O
— Binode Mohata (@iambinode) March 10, 2019
जिनमे अकेले चलने के हौसले होते हैं, एक दिन उन्ही के पीछे काफिले होते हैं। सेना है तो हम हैं।#JaiHind 🇮🇳
— 🇮🇳Rohit Sharma🇮🇳 (@imRohit_IND) March 10, 2019
जय हिंद 🇮🇳 🇮🇳
— POONAM SINGH 🇮🇳 (@PoonamRathore25) March 10, 2019
जय भारत 🇮🇳 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳#Abhinandan #अभिनंदन #अभिनन्दन pic.twitter.com/jUhYjjGd1f
We are proud of you… Salutes to Indian Armed Forces. 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🙏🙏🙏 Jai Hind
— Jaya (@BarveJaya) March 10, 2019
Abhinandan tum DESH ki shaan ho.
— Sheetal🇮🇳 (@Sheetal06487700) March 10, 2019
अभिनंदन आप पर गर्व है।
— Narpat Singh Chouhan (@NarpatS31294949) March 10, 2019
अभिनंदन के साथ साथ हमारे देश के सारे सिक्यूरिटी फ़ॉर्सेज़ का अभिनंदन है ।
— Abhimanyu Mishra (@abhimanyu201276) March 10, 2019
— Rock & Roll (@Fatiadilore88) March 10, 2019
A GRATE SALUTE TO WING COMMANDENT ABHINANDAN SIR
— SATARUP DUTTA (@satarup_dutta) March 10, 2019
Jai Hind ✈️🙏🇮🇳 pic.twitter.com/kGSL3XJwGC
— Proud Indian 🇮🇳🐦™वन्दे मातरम 🇮🇳🙏 (@onlyproudindian) March 10, 2019
देश के हर नागरिक को भारत के सशस्त्र बलों को हमेशा सलाम करना चाहिए, क्योंकि वो हैं इसलिए हम अपने देश में सुरक्षित है और शान्ति और सुकून भरी नींद ले पा रहे हैं. ‘जय हिंद, जय भारत!’